जुबिली न्यूज डेस्क
यूक्रेन में चल रहे युद्ध में मारे गए भारतीय छात्र नवीन का शव अब तक भारत नहीं लाया जा सका है। नवीन का शव भारत कब आयेगा इसको लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कर्नाटक सरकार को सूचित किया है कि यूक्रेन में गोलाबारी रुकने के बाद ही भारतीय छात्र नवीन का शव देश लाया जा सकेगा।
सीएम बोम्मई ने कहा कि फिलहाल नवीन के शव को यूक्रेन के शवगृह में रखा गया है।
EAM Dr. S Jaishankar has informed us that Naveen’s (Naveen Shekharappa, MBBS student who died during shelling in #Ukraine) body has been embalmed & kept in a mortuary in Ukraine. His body will be brought to India once shelling stops there: Karnataka CM Basavaraj Bommai pic.twitter.com/oILlW53vjN
— ANI (@ANI) March 8, 2022
उन्होंने कहा, “विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमें बताया है कि नवीन (यूक्रेन में हमले के दौरान मारे गए एमबीबीएस छात्र नवीन शेखरप्पा) के शव को लेप लगाकर यूक्रेन के शवगृह में रखा गया है। हमले रुकने के बाद उनका शव भारत लाया जाएगा।”
यह भी पढ़ें : चीनी विदेश मंत्री ने कहा- चीन और भारत को प्रतिद्वंद्वी की बजाय पार्टनर बनना चाहिए
यह भी पढ़ें : एक्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाने पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : …तो इस मामले में सबसे आगे रहीं प्रियंका और मायावती सबसे पीछे
इससे पहले बीते शनिवार को मुख्यमंत्री बोम्मई ने नवीन शेखरप्पा के परिवार को 25 लाख रुपये का चेक दिया था और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया था।
नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के हावेरी जिले के रहने वाले थे। 21 साल के शेखरप्पा खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे और कथित तौर पर खाना खरीदते समय रूसी हमले की चपेट में आने से उनकी मौत हुई।
यह भी पढ़ें : रूस के इस शर्त की वजह से तेल की कीमतों में लगी आग
यह भी पढ़ें : ‘मुझे कहा गया चुप रहोगे तो राष्ट्रपति बन जाओगे’