जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार, कौन होगा किंग? इसका फैसला बस थोड़ी देर में हो जायेगा। विधानसभा चुनावों के तहत वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
इतना ही नहीं सभी 224 सीटों के रुझान आ चुके है। इन रुझानों पर नजर डाले तो कांगे्रस को स्पष्ठï बहुमत मिल गया है। बीजेपी और जेडीएस पूरी तरह से नाकाम रही है। दोनों पार्टी कांग्रेस से काफी पीछे है।
113 के जादुई आंकड़ों के पास पहुंचती कांग्रेस, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल#ResultsOnAajTak #KarnatakaElectionResults #VoteCounting | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/FLiotRDMgg
— AajTak (@aajtak) May 13, 2023
ताजा रूझानों पर गौर करें तो कांग्रेस को 116 सीटे मिलती दिख रही है जबकि बीजेपी 79 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है। दूसरी ओर जेडीएस 25 सीटों पर आगे है।