जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में 1 चरण में ही चुनाव होंगे. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक की मतदाता सूची में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है. कर्नाटक में इस बार 58 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
चुनाव आयोग ने और क्या कुछ कहा?
- 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर से वोट कर सकेंगे.
- एक अप्रैल को जिन युवाओं की उम्र 18 साल को पार करेगी, वो भी कर्नाटक चुनावों में वोट डाल सकेंगे.
- कर्नाटक चुनाव में नौ लाख से ज़्यादा वोटर पहली बार वोट डालेंगे.
- कर्नाटक चुनाव के लिए 58 हज़ार से ज़्यादा मतदान केंद्र होंगे.
- 1320 मतदान केंद्रों की ज़िम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान, 13 को आएंगे नतीजे