जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में विधान सभा चुनाव इस साल होना है। वहां पर बीजेपी की सरकार है। ऐसे में बीजेपी चाहती है कि वहां उसकी वापसी हो लेकिन राह आसान नहीं है क्योंकि कांग्रेस और अन्य दल भी अच्छी खासी चुनौती दे रहे हैं।
इसलिए बीजेपी लगातार वहां पर ठोस रणनीति बना रही है। दक्षिण भारत का मजबूत गढ़ बचाने के लिए बीजेपी ने अपने पुराने चेहरों पर ज्यादा भरोसा दिखा रही है।
उधर कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। इस बीच चुनाव आयोग के मुताबिक आज सुबह साढ़े 11 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान करेंगे। चुनाव आयोग अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताएगा कि राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे कब जारी किए जाएंगे. बता दें कि चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी।