जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और विधानसभा चुनाव में बजरंग दल, बजरंगबली से लेकर फिल्म द केरल स्टोरी की एंट्री हो चुकी है। पीएम मोदी ने कल ही द केरल स्टोरी का जिक्र करते हुए राजनीतिक हलचल पैदा कर दी थी।
पीएमपीएम मोदी ने कर्नाटक के बेल्लरी में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि आतंकी साजिश पर बनी फिल्म केरल स्टोरी कहते हैं कि सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों को लेकर है।
उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में उस केरल में चल रही आतंकी साजिशों का खुलासा किया गया है जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली हैं।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था। अब इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जोरदार हमला बोला है।
असदुद्दीन ओवैसी ने इस पूरे मामले पर पीएम मोदी को घेरते हुए तंज कसते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री से निवेदन करते हैं कि कर्नाटक में चुनाव जरूर है लेकिन पाकिस्तान आकर आतंकियों ने हमारे पांच जवानों को मार दिया। ओवैसी ने कहा कि मणिपुर जल रहा है।
इस दौरान मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गांव, चर्च जल रहे हैं. ओवैसी ने द केरल स्टोरी का नाम लिए बिना कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री जो हैं, वो गंदी पिक्चर के बारे में बात कर रहे हैं और कर्नाटक चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फिल्म प्रमोट कर रहे हैं। और उधर पाकिस्तान हमारे सैनिकों को मार रहा है।
- नोटिफिकेशन की तारीख 13 अप्रैल
- नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल
- नामांकन की स्क्रूटनी 21 अप्रैल
- नामांकन वापस लेने की तारीख 24 अप्रैल
- मतदान 10 मई
- नतीजे 13 मई
2018 में किसे कितना मिला था वोट?
- कुल सीटें: 224, बहुमत- 123
- पार्टी सीटें वोट%
- बीजेपी 104 36.35
- कांग्रेस 80 38.14
- जेडीएस 37 18.3
बता दे कि देश में इस वक्त चुनावी माहौल चल रहा है। दरअसल इस साल देश के कई राज्यों में विधान सभा चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।
जहां बीेजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस लगातार विपक्षी एकता को मजबूत करने की बात कर रही है तो बीजेपी मोदी के सहारे कई राज्यों में फिर से सत्ता में वापसी का सपना पाल रखा है।