जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक से गुरुवार की सुबह को एक बड़े सडक़ हादसे की खबर सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो एक जीप की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा इतना खतरनाक था कि इसमें नौ लोगों की मरने की खबर है जबकि 13 लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है। पूरी घटना तुमकुर जिले में नेशनल हाईवे पर सीरा के निकट बतायी जा रही है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल है। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस व राहतकर्मी की घटनास्थल पर पहुंंच गई है।
ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट के मौत को लेकर बड़ा खुशा, भतीजा ने इन पर गहराया शक
ये भी पढ़ें-क्या छह साल बाद आज तय होगा अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट का भविष्य? जानें
घायलों को पास के अस्तपाल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी की माने तो श्रमिकों से भरी टैंपो ट्रैक्स जीप ट्रक से टकराने से यह हादसा हुआ। कहा जा रहा है कि इसमें 24 लोग सवार थे। इसमें कई बच्चें भी सवार थे।
ये भी पढ़ें-तो क्या सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी 2024 तक कांग्रेस अध्यक्ष ?
ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट के मौत को लेकर बड़ा खुशा, भतीजा ने इन पर गहराया शक
कर्नाटक के गृह मंत्री व तुमकु जिले के प्रभारी मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि उन्होंने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से बात की है। पीडि़तों को तत्काल मदद पहुंचाने व घायलों का समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें-पति को इंस्टाग्राम से पता चला कि पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, फिर जो हुआ
ये भी पढ़ें-तो क्या सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी 2024 तक कांग्रेस अध्यक्ष ?
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो दो लाख रुपये की सहायता घोषित की है। इसी तरह घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी।