जुबिली न्यूज डेस्क
अब तक महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, राजस्थान व बिहार में तबाही मचाने वाला कोरोना अब अन्य राज्यों में भी तांडव मचाना शुरु कर दिया है। इन राज्यों में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।
अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और जरूरी दवाइयों की किल्लत बनी हुई है। हर दिन न जाने कितने मरीज ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं और सरकारें कह रही हैं कि सबकुछ ठीक है।
अब खबर है कि कर्नाटक के चामाराजानगर जिले के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कम से कम 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़े: कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च
ये भी पढ़े: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का फोकस
ये भी पढ़े: इस चुनाव के सबको संदेश
चामाराजानगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी मरीजों का ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं किया जा सका और उनकी मौत हो गई।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जीएम संजीव ने कहा, ”रात 12 बजे से 2 बजे के बीच ऑक्सीजन प्रेशर कम हो गया। 122 रोगियों में से, 12 मरीज कोविड के अलावा भी किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त थे। हमने प्रेशर को बढ़ाने की कई कोशिशें की लेकिन आज सुबह तक हम 12 मरीजों को नहीं बचा सके।”
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल का नतीजा UP की रणनीति तय कर सकता है !
ये भी पढ़े: भी पढ़े: भाजपा की विशाल फौज पर भारी पड़ीं अकेली दीदी
ये सारे मरीज़ वेंटिलेटर पर थे। इसके अलावा 11 अन्य मरीजों की भी अस्पताल में मौत हो गई हालांकि ये मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं थे और इनकी मौत का कारण कुछ और था।