जुबिली न्यूज़ डेस्क
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिला प्रशासन के सहयोग से मंडल मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर आदिवासी अंचलों में प्रसिद्ध करमा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विजयी कलाकार 24 जून को उत्तर प्रदेश दिवस पर कार्यक्रम पेश करेंगे।
विंध्या संस्कृति शोध समिति ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल द्वारा निर्णायक मंडल का गठन किया गया है।
ये भी पढ़े: इस क्रिकेटर की बीवी बनी परी, देखें वीडियो
ये भी पढ़े: जान्हवी कपूर ने किया जबरदस्त बेली डांस, वीडियो हुआ वायरल, देखा क्या आपने
निर्णायक मंडल में रमेश चंद्र अपर आयुक्त प्रशासन विंध्याचल मंडल अध्यक्ष, ओपी उपाध्याय जिला सूचना अधिकारी मिर्जापुर सचिव, वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, विंध्या संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी वाराणसी डॉक्टर सुभाष यादव, सौरभ शुक्ला अधिशासी अधिकारी दूरदर्शन केंद्र वाराणसी, अजय प्रताप कटियार निदेशक आकाशवाणी केंद्र, हरिशंकर शुक्ला पूर्व प्रधानाचार्य राजा बलदेव दास बिडला इंटरमीडिएट कॉलेज सलखन पटवध को निर्णायक मंडल का सदस्य मनोनित किया गया है।
निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में विजयी करमा कलाकारों के दल का चयन किया जाएगा और यह दल यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी और इन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
ये भी पढ़े: ऐसे ही तापमान बढ़ता रहा तो बढ़ जाएगी सूखे…
ये भी पढ़े: सावधान! कहीं वैक्सीन के चक्कर में आप हो न जाये कंगाल