जुबली न्यूज़ डेस्क
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप की पत्नी की तरफ से विधान सभा चुनाव में मिलने वाली संभावित चुनौती को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को राजद के मिलन समारोह में करिश्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सूत्रों के हवाले से खबर है कि करिश्मा परसा विधानसभा सीट से अपने चाचा चंद्रिका राय के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं। राजद उन्हें परसा सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी में है।
परसा विधानसभा सीट से वर्तमान में तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय विधायक हैं। बेटी ऐश्वर्या के तलाक मामले को लेकर लालू परिवार से हुए अनबन के बाद चंद्रिका अब राजद छोड़ने की तैयारी में हैं। करीब चार महीने पहले ही उन्होंने यह साफ कर दिया था कि वे अब राजद के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह लगभग तय माना जा रहा है कि वे आने वाले दिनों में जदयू में शामिल हो जाएंगे।
करिश्मा विधानचंद्र राय की बेटी हैं जो लालू के समधी चन्द्रिका राय के बड़े भाई हैं। विधानचंद्र राय और लालू यादव में पुरानी दोस्ती रही है ऐसे में चुनावी साल में लालू ने उनकी बेटी को पार्टी में शामिल कर चंद्रिका राय पर दबाव बनाने की कोशिश की है। तेजप्रताप यादव से तलाक प्रकरण को लेकर लालू और चंद्रिका राय के परिवार में 36 का आंकड़ा चल रहा है ऐसे में इस कार्ड को अहम माना जा रहा है।
विधानचंद्र राय एक व्यवसायी हैं और चन्द्रिका राय के परिवार से इनकी कुछ दूरियां है। इसी बात का फायदा आरजेडी ने उठा लिया है।चन्द्रिका राय के परिवार पर दवाब बनाने और यादवों की अपने परिवार के खिलाफ ऐश्वर्या के तालाक को लेकर होनेवाली गोलबंदी को तोड़ने के लिए उन्होंने ये बड़ा प्रयोग किया है। माना जा रहा है कि आरजेडी करिश्मा राय के जरिये सन्देश देना चाहती है कि आज भी लालू परिवार दरोगा राय के परिवार के साथ खड़ा है और वो यादवों के सबसे बड़े हितैषी हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपनी बात ट्विटर के माध्यम से भी रखते हुए लिखा है कि, भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूँ।
बता दें कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी मई 2018 में हुई थी। शादी के पांच महीने बाद नवंबर में ही तेजप्रताप ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी थी। इसके बाद भी ऐश्वर्या राबड़ी आवास में ही रह रही थी। पिछले साल सितंबर में राबड़ी आवास के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ लेकन, दोनों परिवार ने मिलकर यह मामला सुलझा लिया। इसके बाद 16 दिसंबर को भी खूब बवाल हुआ। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि राबड़ी ने उन्हें धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया। इस प्रकरण के बाद दोनों परिवार के बीच काफी दूरियां बढ़ गई। राजद की तरफ से आयोजित किसी भी मीटिंग में चंद्रिका राय शामिल नहीं हुए।
यह भी पढ़ें : ओली को भारी पड़ रहा है भारत विरोध
यह भी पढ़ें : बैन के बाद क्या कर रहे हैं टिकटॉक स्टार ?