लखनऊ। यूथ क्लब और एमपीसीए ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल लीग के पहले दिन खेले गए मैचों में जीत दर्ज की। यूथ क्लब ने डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर खेले गए उद्घाटन मैच में पार्थ क्रिकेट अकादमी को 128 रन से पराजित किया। यूथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 235 रन का स्कोर बनाया।
मैन ऑफद मैच सौरभ सिंह ने 96 गेंदों पर 8 चौके व 2 छक्के से 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा शौर्य पी. बिंद (54) के अर्धशतक के बाद शिवम जायसवाल (46) ने भी उम्दा पारी खेली। पार्थ क्रिकेट अकादमी से पौरुष मिश्रा, आयुष्मान पांडेय व अमन कुशवाहा को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में पार्थ क्रिकेट अकादमी की टीम 27.3 ओवर में 107 रन ही बना सकी। पौरुष मिश्रा (29) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (22) ही टिक कर खेल सके। यूथ क्रिकेट अकादमी से मुबस्सिर इस्लाम ने चार विकेट हासिल किए। अपूर्व विक्रम सिंह व शौर्य बिंद को दो-दो विकेट मिले।
एमपीसीए की जीत में विजय यादव का पंजा
एमपीसीए ने मैन ऑफ द मैच विजय यादव (5 विकेट) की गेंदबाजी से स्टैंडर्ड क्लब को 163 रन से हराया। एनडीबीजी ग्राउंड पर एमपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 270 रन का स्कोर बनाया।
स्टैंडर्ड क्लब से शमसाद व रंजीत गौतम को दो -दो विकेट मिले। जवाब में स्टैंडर्ड क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 27.3 ओवर में 107 रन ही बना सका। टीम से रितुल पटेल ने सर्वाधिक 33 रन बनाए।
एमपीसीए से विजय यादव ने 8 ओवर में दो मेडन के साथ 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। गुरवीर सिंह और आसिफ अली को दो-दो विकेट मिले। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी व आस्का के डायरेक्टर अभिजीत सिन्हा ने किया।