लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अजय तिवारी (35 रन, 5 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से शैला देवी क्लब ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए पहले मैच में मेगा ट्रेंड्स क्लब को 20 रन से हराया। एक अन्य मैच में यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने ध्रुव स्पोट्र्स प्रमोशन को 92 रन से पराजित किया।
एनडीबीजी मैदान पर शैला देवी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया। अभिनव सिंह ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंश पटेल ने 39 व अजय तिवारी ने 35 रन जोड़े। मेगा ट्रेंड्स से शिवम यादव, जय शुक्ला व रुद्रांश वार्ष्णेय ने दो-दो विकेट हासिल किए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेगा ट्रेंड्स 30.5 ओवर में 170 रन ही बना सका। टीम से अभिलेख सिंह ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। इसके अलावा अरहम खान ने 35 और विवेक पाल ने 27 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। शैला देवी क्लब से अजय तिवारी ने पांच विकेट हासिल किए। भूपेंद्र व अभिनव सिंह को दो-दो विकेट मिले।
यूनिटी अकादमी की जीत में सैयद मोहम्मद अकबर का शतक
यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच सैयद मोहम्मद अकबर (नाबाद 140) के शतक से ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को 92 रन से हराया। डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर यूनिटी अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट पर 262 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज सैयद मोहम्मद अकबर ने 116 गेंदों पर 20 चौके व 3 छक्के से नाबाद 140 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सैयद अली मुत्तकी (71) ने अर्धशतक जड़ा।
जवाब में ध्रुप स्पोर्ट्स प्रमोशन निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 170 रन पर सिमट गया। अमन वर्मा ने 34, अनमोल आनंद ने 28, संस्तुत यादव ने 22 व पुष्कर सिंह ने नाबाद 18 रन जोड़े लेकिन टीम जीत से 92 रन दूर रह गयी। यूनिटी क्रिकेट अकादमी से प्रणव त्रिपाठी ने तीन जबकि मोहम्मद दानिश खान ने दो विकेट हासिल किए।