- आरईपीएल क्रूसेडर्स 32 रन की जीत से फाइनल में
- आरईपीएल क्रूसेडर्स की आशीष नेहरा अकादमी से 5 जुलाई को होगी खिताबी टक्कर
लखनऊ। मैन ऑफद मैच आदित्य यादव (35) के अलावा यशोवर्धन (53) के अर्धशतक और आकर्ष श्रीवास्तव (3 विकेट) की गेंदबाजी की सहायता से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में कूह स्पोर्ट्स क्लब को 32 रन से हराकर फाइनल में इंट्री की।
पार्थ ग्राउंड पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 224 रन का स्कोर बनाया। रवि सिंह (21) और यशोवर्धन (53) की तेज शुरुआत के बाद अभय द्विवेदी (37) ने उम्दा पारी खेली।
इसके बाद मध्यक्रम में आदित्य यादव ने 35 रन जोड़े। कूह स्पोर्ट्स क्लब से शिवम दीक्षित ने तीन तीन विकेट हासिल किए। रुद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार और अंश चौधरी को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में कूह स्पोर्ट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 ओवर में 192 रन ही बना सका। टीम से सलामी बल्लेबाज दीपक कुमार (46 रन, 42 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) के बाद फहद अहमद (69) ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
आरईपीएल क्रूसेडर्स से आकर्ष श्रीवास्तव ने तीन व अभय द्विवेदी ने दो विकेट हासिल किए। प्रतियोगिता का फाइनल 5 जुलाई को आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी और आरईपीएल क्रूसेडर्स के मध्य पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।