जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी एक और दमदार फिल्म के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए आ चुकी हैं. करीना कपूर खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें एक्ट्रेस ब्रिटिश-भारतीय जासूस जसमीत भामरा का दमदार रोल निभा रही हैं.
करीना कपूर खान की इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है. इसमें करीना का लेडी बॉस अवतार देखने को मिल रहा है. हालांकि कमाई के मामले में फिल्म निराश करती हुई नजर आ रही है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में करीना की फिल्म फीकी पड़ती हुई दिख रही है.
करीना की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर जो प्रीडिक्शन सामने आई है वो चौंकाने वाली है. फिल्म सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर है. लेकिन इसके बावजूद ये दर्शक जुटाने में नाकाम नजर आ रही है. फिल्मीबीट की रिपोर्ट की माने तो ‘द बकिंघम मर्डर्स’ अपने ओपनिंग डे पर डेढ़ से 2 करोड़ रुपये तक ही कमा सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये करीना के बीते 15 साल के करियर की सबसे लोवेस्ट ओपनर फिल्म साबित हो सकती है.
अब तक 12 लाख ही कमा पाई फिल्म
करीना कपूर और हंसल मेहता की इस फिल्म के पहले दिन के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो वो भी काफी निराशाजनक है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक 12 लाख रुपये की कमाई कर ली है. बता दें कि करीना ने एकता कपूर के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.