Friday - 28 March 2025 - 4:45 PM

करीना कपूर ने एक्स शाहिद कपूर के साथ भरी महफिल में किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल

जुबिली न्यूज डेस्क 

जयपुर में आज आईफा 2025 का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड के कई मशहूर सेलेब्स पहुंचे। करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसे स्टार्स इस इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान एक दिलचस्प पल देखने को मिला, जब करीना कपूर ने शाहिद कपूर को मंच पर गले लगा लिया।

पिछले साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें करीना ने शाहिद को इग्नोर करते हुए रेड कार्पेट से गुजरने का फैसला किया था। लेकिन अब आईफा में करीना और शाहिद का जो पल देखने को मिला, वह कुछ अलग ही था। करीना ने शाहिद से मंच पर मिलते ही उन्हें गले लगाया और फिर दोनों ने लंबे समय तक बातचीत की। इसके बाद उन्होंने एक साथ खड़े होकर पोज भी दिए। इस मौके पर करण जौहर, बॉबी देओल और कार्तिक आर्यन भी मंच पर मौजूद थे।

https://twitter.com/Its_CineHub/status/1898307936021315681

करीना कपूर का स्टाइलिश लुक

आईफा में करीना कपूर का लुक भी खास था। उन्होंने न्यूजपेपर प्रिंटेड कॉर्सेट में बेहद स्टाइलिश अंदाज में इवेंट में शिरकत की। ब्लैक बूट्स और खुले बालों के साथ उनका लुक पूरी तरह से परफेक्ट था। वहीं शाहिद कपूर भी ऑफ-व्हाइट ब्लेजर पैंट में बेहद हैंडसम नजर आए। उन्होंने ब्राउन फॉर्मल शूज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

करीना और शाहिद का ब्रेकअप

करीना कपूर और शाहिद कपूर कभी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हुआ करते थे। दोनों ने कई सालों तक डेट किया था, लेकिन 2007 में उनका ब्रेकअप हो गया। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया, जिनमें “जब वी मेट” सबसे ज्यादा पॉपुलर रही।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com