लखनऊ।मैन ऑफ द मैच करण सिंह की घातक गेंदबाजी 7 रन पर 5 विकेट की मदद से तुफैल क्रिकेट क्लब ने अंडर -16 अंतर अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता में इरफान अकादमी को 4 विकेट से पराजित कर दिया.
रासबिहारी तिवारी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इरफान अकादमी ने 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 70 रन बनाए सुमित सिंह ने सर्वाधिक 10 रन बनाए अन्य बल्लेबाज दहाई अंकों को नहीं पार कर पाए.
तुफैल क्लब की ओर से करण सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई जबकि अंकित कुमार ने 3 विकेट लिया.
पंकज शर्मा ने भी 1 विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की जवाब में तुफैल क्लब ने 21.5 ओवर में 6 विकेट पर 71 रन बना लिए शिवम यादव ने 23 तथा मोहम्मद वसीम में 17 रन बनाए इरफान अकादमी की ओर से सुमित सिंह ने तीन तथा शिवम यादव ने एक विकेट लिया.