Saturday - 19 April 2025 - 4:32 AM

करण ने शेयर किया व‍िल स्मिथ का डांसिंग वीड‍ियो

will-smith
अभिनेत्री आल‍िया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सफलता के बाद साल 2018 में मेकर्स ने नए स‍ितारों के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की घोषणा की थी। इस फिल्म के को-स्टार की एक डांसिंग वीडियो वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में हॉलीवुड स्टार व‍िल स्म‍िथ नजर आ रहे है।

दरअसल हॉलीवुड स्टार विल स्म‍िथ पहली बार बॉलीवुड फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म निर्देशक करण जौहर ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर वीड‍ियो शेयर किया।  इस वीडियो में व‍िल स्मिथ राधा तेरी चुनरी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bv5qcdln4Y4/?utm_source=ig_embed

इस फिल्म में विल स्म‍िथ के आलावा टाइगर श्रॉफ, अन्नया पांडे, तारा सुतार‍िया और पुनीत मल्होत्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। करण जौहर ने इस फिल्म के एक वीड‍ियो को शेयर किया है। वीड‍ियो में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के ह‍िट नंबर राधा तेरी चुनरी… को द‍िखाया गया है।

https://twitter.com/karanjohar/status/1114385877902344192

इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ, अन्नया पांडे, तारा सुतार‍िया और पुनीत मल्होत्रा के साथ व‍िल स्म‍िथ थ‍िरकते नजर आ रहे हैं। हॉलीवुड स्टार व‍िल स्म‍िथ को बॉलीवुड नंबर पर देखना काफी मजेदार होगा।

हरियाणा से एमटेक की पढ़ाई किया छात्र बना आतंकी, मुठभेड़ में ढ़ेर

बता दें जब हॉलीवुड स्टार व‍िल स्म‍िथ ने इंड‍िया विजिट किया था, तब कई कयास लगाए गए थे कि वो किसी फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन अब इस राज से पर्दा उठ चुका है। विल स्मिथ करण जौहर की फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म की र‍िलीज को लेकर यह चर्चा है कि मई के अंत तक फिल्म स‍िनेमाघरों में र‍िलीज होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com