जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कपूरथला गुरुद्वारे में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डाला गया 20 साल का युवक पेशेवर अपराधी नहीं था. उसने गुरुद्वारे में कोई बेअदबी भी नहीं की थी. उसे तो चोरी कर रोटी खाते हुए पकड़ा गया था. पकड़ा गया तो वह अविकसित बुद्धि वाला नौजवान निकला. वह अपना पेट भरने के लिए कपूरथला गुरुद्वारे में घुसा था लेकिन क्योंकि पंजाब के कई गुरुद्वारों में बेअदबी की घटनाएं हो चुकी थीं इसलिए भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया. बेरहमी से की गई उसकी पिटाई की वजह से उसकी मौत हो गई.
भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पकड़े गए युवक को इस बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम में भी उसकी मौत की वजह उसके जिस्म पर मिलीं 30 गहरी चोटें थीं. युवक की पिटाई का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें भी लोग युवक को पीटते हुए उससे पूछताछ कर रहे हैं लेकिन मानसिक रूप से अविकसित युवक कुछ भी बता नहीं पा रहा है. युवक को पकड़ने वाला अमरजीत भी भीड़ को बता रहा है कि कोई बेअदबी नहीं हुई है लेकिन भीड़ ने कुछ नहीं सुना और उसे तब तक पीटा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.
पुलिस भी यह बात जानती थी कि मामला बेअदबी का नहीं है क्योंकि भीड़ युवक को पुलिस की मौजूदगी में ही पीट रही थी लेकिन फिर भी जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बेअदबी का मामला ही दर्ज किया. अब जब शुक्रवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरूद्वारे का दौरा करने के बाद खुद यह कह दिया कि कोई बेअदबी नहीं हुई, यह मामला तो साफ़ तौर पर हत्या का दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को जल्दी ही सुलझाया जाएगा और एफआईआर में संशोधन किया जायेगा.
मुख्यमंत्री के दौरे और बयान के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज करते हुए गुरूद्वारे के सेवादार अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में इन्साफ दिलाया जायेगा. इस मामले में सवाल यह है कि पीटे गए युवक की मौत हो चुकी है. मरने वाले युवक की पहचान भी नहीं हो पाई है तो फिर इन्साफ मिलेगा किसे.
यह भी पढ़ें : गृहराज्य मंत्री के पास आया फोन, हमारे पास जो वीडियो हैं उन्हें वायरल किया तो…
यह भी पढ़ें : जापान का यह आविष्कार आपको भी बना देगा उसकी टेक्नालाजी का कायल
यह भी पढ़ें : धर्मांतरण विरोधी विधेयक पास करने वाला देश का आठवां राज्य बना कर्नाटक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट