जुबिली न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को CAA और NRC के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला।
सिब्बल ने कहा कि, अमित शाह कहते हैं कि विपक्ष का कोई नेता मुझसे डिबेट करे, लेकिन मैं देश के पीएम और गृह मंत्री को चुनौती देता हूं कि वो CAA, NRC पर मुझसे डिबेट कर लें। इसपर नियम क्या होगा उसे तय कर लिया जाएगा, लेकिन खुलेआम डिबेट होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बोले गए 9 झूठों को गिनाया। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि डिटेंशन सेंटर से लेकर फोर्स के इस्तेमाल तक कई मसलों पर अमित शाह, पीएम मोदी ने झूठ बोला है।
यह भी पढ़ें : सर्दी के मौसम में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा
कपिल सिब्बल ने कहा कि, पीएम का कोई डिटेंशन सेंटर ना होना की बात कहना झूठ है। क्योंकि सरकार की ओर से ही जानकारी दी गई है कि असम में 6 डिटेंशन सेंटर हैं, जिसमें 988 लोग उसमें रह रहे हैं। इसके अलावा कर्नाटक, महाराष्ट्र में भी जगह दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर कह रहा हूं CAA वापस नहीं होगा : शाह
उन्होंने कहा कि, संविधान में लिखा है कि देश में जो भी पैदा होगा या उसके माता-पिता पैदा होंगे तो उसे भारतीय नागरिकता मिलेगी। इसमें धर्म का कोई आधार नहीं होगा। संविधान में कई आधार पर नागरिकता देने का अधिकार है, जिसमें धर्म आड़े नहीं आता है। लेकिन CAA में धर्म के आधार पर नागरिकता मिल रही है।
यह भी पढ़ें : Zomato ने Uber Eats को 35 करोड़ डॉलर में खरीदा
पीएम मोदी कहते हैं कि उनकी सरकार में NRC का जिक्र नहीं हुआ। इसी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रपति ने अपने संदेश में NRC के लागू करने का जिक्र किया है। ऐसे में प्रधानमंत्री किस तरह ये दावा कर सकते हैं कि अभी तक NRC पर चर्चा नहीं हुई। जबकि अमित शाह भी राज्यसभा में ये बातें कह चुके हैं।