Wednesday - 30 October 2024 - 2:26 PM

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेतृत्व से पूछे ये अहम सवाल

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. कपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कांग्रेस नेतृत्व को कटघरे में खड़ा किया. सिब्बल ने पूछा कि जब पार्टी के पास कोई अध्यक्ष नहीं है तो फिर फैसले कौन ले रहा है. लोग पार्टी छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं. इस पर कब सोचा जाएगा. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस का मज़बूत ढांचा चाहते हैं. आखिर इसके लिए हम कब तक इंतज़ार करें.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पत्रकारों से कहा कि आज मैं उन कांग्रेसियों की तरफ से बोल रहा हूँ जिन्होंने पिछले साल अगस्त में पत्र लिखकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग की थी. न राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है और न ही वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जा रही है.

कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो तो पंजाब के हालात पर चर्चा हो. पार्टी का एक मज़बूत सांगठनिक ढांचा तैयार हो. चुना हुआ अध्यक्ष हो तो वह फैसले ले सके. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस में जो हो रहा है वह तो हमारा अपना मसला है. उसे तो हम ही निबटाएंगे. यह कोई पाकिस्तान या आईएसआई का मसला तो है नहीं कि पड़ोसी देश तय करेगा. सिब्बल ने यहाँ तक कहा कि पार्टी की बेहतरी के लिए जो ज़रूरी होगा वह बोलूँगा. मैं जी हुजूरी नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें : छोटे इमामबाड़े के पास की दुकानों पर बने शेड पर चला बुल्डोज़र

यह भी पढ़ें : गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए ये है योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक

यह भी पढ़ें : CBI के सवालों पर आनंद गिरी की हाँ या ना

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं

कपिल सिब्बल ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर चले गए हैं मैं उनसे यही कहूँगा कि वह वापस लौट आयें क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा ही इस देश की बुनियाद है. कपिल सिब्बल ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया चले गए, जितिन प्रसाद चले गए, केरल से सुधीरन चले गए. कांग्रेस की वर्किंग कमेटी हो तो नाराज़ साथियों से बात करे. सिब्बल ने कहा कि हम पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि पार्टी के साथ खड़े हैं. इसी वजह से यह बात कर रहे हैं. प्रेस कांफ्रेंस में सिद्धू का मामला भी उठा लेकिन सिब्बल ने कहा कि सिद्धू की बात पब्लिक प्लेटफार्म पर नहीं पार्टी फोरम पर करेंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com