जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के बागी नेताओं में शुमार व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद कपिल सिब्बल ने पत्रकारों से बातचीत में एक खुलासा किया। सिब्बल ने कहा कि वह कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था।
कांग्रेस से इस्तीफे का खुलासा करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, हम विपक्ष में रहकर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि मोदी सरकार का विरोध करें।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि साल 2024 में भारत में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं वह जनता तक पहुंचाई जाएं। मैं खुद इसका प्रयास करूंगा।
यह भी पढ़ें : खुलासा : जब इंसान का निकलता है दम तो कैसा होता है महसूस, जानें मौत से जुड़ा वो राज
यह भी पढ़ें : बिना कार्यपरिषद की सहमति राज्य सरकार नहीं ले सकती विश्वविद्यालय की जमीन
यह भी पढ़ें : अखिलेश को लेकर राजभर ने फिर कहा-हम AC कमरे से निकालकर रहेंगे
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि उन्हें सभी दलों ने समर्थन दिया है। उन्होंने समर्थन के लिए सपा नेता आजम खान का भी शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है।
कपिल सिब्बल ने कहा, ” मैं राज्यसभा का निर्दलीय उम्मीदवार बनने जा रहा हूं। मैं हमेशा से इस देश में स्वतंत्र आवाज बनना चाहता था। मुझे इस बात की खुशी है कि अखिलेश यादव ने इसे समझा। हम पार्टी का सदस्य होने पर उसके अनुशासन से बंध जाते हैं।”
कपिल सिब्बल को टिकट पर क्या बोले सपा प्रमुख
सिब्बल के नामांकन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ” कपिल सिब्बल ने आज नामांकन दाखिल किया है। वह
समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं। वह वरिष्ठ वकील हैं। संसद में भी वह अपने विचार रखते रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अपने और समाजवादी पार्टी के विचारों को रखेंगे।”
यह भी पढ़ें : ‘विभाजन और ध्रुवीकरण पहुंचा रहा भारत के विकास को नुकसान’
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुआ ट्रांसफर
अखिलेश यादव ने आगे कहा, दो और प्रत्याशी भी जल्द नामांकन दाखिल करेंगे। सूत्रों के अनुसार, डिंपल यादव और जावेद अली को भी सपा राज्यसभा का टिकट दे सकती है।