Monday - 28 October 2024 - 10:45 AM

कपिल सिब्बल ने फिर बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, सोनिया के वादे पर उठाया सवाल

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले साल कपिल सिब्बल ने अपने बयानों से कांग्रेस की खूब मुश्किलें बढ़ाई थी। एक बार फिर उन्होंने बयान दिया है जिसकी वजह से पार्टी हाईकमान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पिछले साल कांग्रेस में नेतृत्व बदलाव को लेकर 23 असंतुष्ट नेताओं के पत्र से कांग्रेस के भीतर आंतरिक कलह जगजाहिर हुई थी। फिलहाल उस पर अभी बवाल थमा नहीं है।

जब यह पत्र लीक हो गया था तो कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात की थी और आंतरिक चुनाव को लेकर वादा किया था, मगर कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल की मानें तो इस दिशा में अब तक कुछ भी नहीं हुआ है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए साक्षात्कार में कपिल सिब्बल ने कहा कि सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ खुली बातचीत कर आंतरिक चुनाव कराने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस मसले पर कोई जवाब नहीं आया है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि ये चुनाव कब और कैसे कराए जाएंगे।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि दुर्भाग्य से मैं उस बैठक में नहीं था, क्योंकि मैं यात्रा पर था। मगर मुझे लगता है कि हमने खुली बातचीत की थी। और जाहिर है, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि चुनाव होगा। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये चुनाव कब और कैसे होंगे। हमारा मानना है कि पार्टी के आंतरिक चुनाव संविधान के प्रावधानों के अनुरूप ही कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :मुंबईः वेब सीरीज तांडव के विरोध में Amazon कंपनी के बाहर प्रदर्शन करेगी BJP

यह भी पढ़ें : नहीं रहे उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान

यह भी पढ़ें : दो दिन के दौरे पर नड्डा, कैबिनेट विस्तार पर करेंगे चर्चा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा वाले सवाल पर वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि हम चर्चाओं-अटकलों का जवाब नहीं देते, हम वास्तविकाता का जवाब देते हैं। जब चर्चा के टेबल पर यह बात आएगी, तो हम इसका जवाब देंगे।

क्या राहुल की वापसी से पार्टी में कुछ परिवर्तन होगा के सवाल पर सिब्बल ने कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है। मुझे लगता है कि यह सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि पार्टी में किस तरह से संविधान की प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस के सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ विचार विमर्श भी काफी अहम है।

यह भी पढ़ें : तो ‘औरंगाबाद’ की वजह से खतरे में पड़ सकती है उद्धव सरकार

यह भी पढ़ें :  बैकफुट पर WhatsApp! पहली बार लगाया स्टेटस, दी सफाई

किसानों के प्रदर्शन पर कपिल सिब्बल ने कहा कि किसानों के इस आंदोलन से बचने का एक मात्र रास्ता है कि सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिसमें एमएसपी की गारंटी हो।

सिब्बल ने कहा कि ऐसे वक्त में जब इंडस्ट्री को मैक्सिमम सपोर्ट मिल रहा है, किसान न्यूनतम समर्थन की मूल्य की मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने जो कुछ भी किया है, वह बिना सोचे समझे किया है- चाहे वह नोटबंदी हो, जीएसटी या फिर कृषि कानून।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com