कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा दिसंबर 2018 में गिन्नी चतरथ शादी की थी। शादी के बाद कपिल ने टीवी पर फिर से कमबैक किया हैं। जिसके चलते वे काफी व्यस्त हो गये थे। अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें कपिल शर्मा, गिन्नी के साथ एक नाव की सवारी का आनंद लेते नजर आ आए।
https://www.instagram.com/p/BumrXv-nEdt/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
वायरल हुई इस तस्वीर में कपिल और गिन्नी नाव पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों के साथ एक्ट्रेस रिचा चड्ढा भी नजर आ रही हैं। तस्वीर में सभी लोग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/BukiSYQgXjs/?utm_source=ig_embed
टीआरपी चार्ट में उनका शो लगातार बना हुआ है। नवजोत सिंह सिद्धू के बिना भी शो लगातार हिट है। इतनी व्यस्ता के बीच भी कपिल अपनी पत्नी गिन्नी को ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार के ऐपिसोड में गिन्नी चतरथ कपिल शर्मा शो के सेट पर दिखाई दी थीं।
पत्नी के लिए रोमांटिक गाना गाया:-
हाल ही में, लोकप्रिय गायक मीका सिंह, दलेर मेंहदी, हंसराज हंस और जसबीर जस्सी ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की। एपिसोड के दौरान, कपिल ने अपनी पत्नी के लिए एक खूबसूरत रोमांटिक गाना गाया। उनका गाना गाते हुए वीडियो क्लिप भी खूब वायरल हुआ। वीडियो में कपिल के दोस्त मीका सिंह, कपिल और गिन्नी के साथ मजाक करते हुए नजर आए।