स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बेहद खौफनाक घटना देखने को तब मिली जब आरोपियों ने पीडि़ता की मां को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेप के मामले में जमानत पर छूटे आरोपियों का गुस्सा पीडि़ता की मां पर निकाला। इस दौरान आरोपियों ने पीडि़ता की मां पर जानलेवा हमला बोला।
गम्भीर रूप से घायल पीडि़ता की मां को आनन-फानन में अस्पाताल में भर्ती कराया गया था और लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता की मां इस केस की एकलौती गवाह थी।
दूसरी ओर पुलिस के रवैया पर सवाल उठाया जा रहा है। पीडि़ता की मां की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेकिन पुलिस ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया। इतना ही नहीं पूरी घटना को छिपाने का प्रयास किया गया है।