जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के कानपुर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके सामने आने के बाद बवाल मच गया है। कानपुर नगर निगम मुख्यालय में एक कर्मचारी द्वारा पार्षदों को थूककर पानी पिलाने की बात से सनसनी फैल गई। पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की। इसके बाद नगर आयुक्त ने पार्षद कक्ष में तैनात दो कर्मचारियों को हटा दिया। वहीं इस मामले की जांच अपर नगर आयुक्त को दे दी गई है। हालांकि पार्षद अब कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर की मांग पर अड़े हुए हैं।
ऐसा मामला आया सामने
इस मामले की जानकारी तब हुई जब पार्षदों से एक महिला कर्मचारी ने शिकायत की थी। महिला कर्मचारी ने बताया कि पार्षद कक्ष में तैनात कर्मचारी थूककर सभी लोगों को जूठा पानी पिलाता है। यह सुनकर पार्षद अवाक रह गए। कुछ ही देर में हंगामा होने लगा। पार्षद केयर टेकर कक्ष में पहुंचे। वहां पार्षद राघवेंद्र मिश्रा, धीरू त्रिपाठी, महेंद्र पांडेय पप्पू, विकास जायसवाल, गिरीश चंद्रा, संतोष साहू, निर्मल मिश्रा, राधा पांडेय और नमिता मिश्रा ने इस मामले में फौरन कार्रवाई के लिए कहा। राघवेंद्र मिश्र ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन से शिकायत की।
पूछताछ में दूसरे कर्मचारी ने भी कबूला सच
जब इस मामले में पूछताछ शुरू हुई तो पार्षद कक्ष में तैनात एक अन्य कर्मचारी ने केयर टेकर से थूक कर पानी पिलाने की बात स्वीकीर कर ली। उसने बताया कि आरोपित गिलास में मुंह लगाने के बाद ही पार्षदों को पीने का पानी देता था। पार्षदों के पास आने वालों के साथ भी वह ऐसा ही करता था।
ये भी पढ़ें-VIDEO :अफसरों की आंखों का पानी सूखा, टॉयलेट में खिला रहे खिलाड़ियों को खाना
जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
केयर टेकर सुनील निगम ने नगर आयुक्त को इसकी सूचना दी। उन्होंने पार्षद कक्ष में तैनात कर्मचारियों को हटाकर दूसरे दो कर्मचारी तैनात करने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि पार्षदों की शिकायत के बाद आरोपित को पार्षद कक्ष की ड्यूटी से हटा दिया गया है। उसके साथी कर्मी ने उसकी हरकतों की तस्दीक की। पार्षद कक्ष में दो नए कर्मियों को तैनात किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-पिता की राह पर चले अखिलेश, मिशन 2024 के लिए बनाया ये प्लान