स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश में इन दिनों नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन लगातार हो रहा है। इतना ही नहीं पूरे यूपी में हालात बेहद खराब है। आलम तो यह है कि इंटरनेट तक बंद किया जा रहा है। बात अगर केवल उत्तर प्रदेश की जाये तो यहां पर हालात और खराब हो चुके हैं।
नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ और कानपुर में कई बार प्रदर्शन हुआ। ऐसे में कानपुर के बाकरगंज हिंदू-मुस्लिम एकता का तब नया रूप देखने को मिला जब हिन्दुओं ने मुस्लिम बारात को अपनी सुरक्षा में लेकर पूरी बारात को निकाह वाले स्थान तक पहुंचाया।
दरअसल बाकरगंज में एक मुस्लिम परिवार में शादी समारोह था लेकिन तनाव की वजह से शादी में लगातार रूकावट पैदा हो रही थी लेकिन हिंदुओं ने बड़ा कदम उठाते हुए बारात की सुरक्षा के लिए ह्यूमन चेन बनाकर बारात को निकाल वाले स्थान तक पहुंचाया।
बता दें कि 21 दिसंबर यानी जिस दिन बाकरगंज में कर्फ्यू लगा दिया गया था। जानकारी के मुताबिक यहां पर एक मुस्लिम परिवार में हसनैन की शादी थी लेकिन हालात खराब होने की वजह से निकाह में बाधा आ रही थी लेकिन जब पड़ोस में रहने वाले विमल चपडिय़ा को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस बारे में अपने दोस्तों सोमनाथ तिवारी और नीरज तिवारी ने आपस में बात की और तय किया कि हसनैन की शादी के लिए उनकी टीम सुरक्षा देंगी। कानपुर में लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: भूखे भजन करो गोपाला
ये भी पढे़: कितनी सफल होगी राहुल गांधी को री-लॉन्च करने की कवायद !
ये भी पढे़: आखिर भगवान राम अपनी जमीन का मुकदमा जीत गए