Wednesday - 13 November 2024 - 11:30 AM

कानुपर हादसा : नशे की गिरफ्त में था चालक और खत्म हो गई 27 जिदंगी

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कानपुर में एक बड़े हादसे की खबर है। हादसा इतना बड़ा था कि इसमें 27 जिंदगी खत्म हो गई है। स्थानीय मीडिया की माने तो नशे में होने के चलते चालक ने अपना होश खो दिया और ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी और 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि पांच लोगों की तब जिदंगी खत्म हो गई जब अस्पताल लाया गया।

पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी ने इस पर गहरा अफसोस जाहिर किया है। इस हादसे में ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल थी। स्थानीय मीडिया की जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर राजू निषाद चला रहा था और ये सभी नवरात्र (Navratra) के अवसर पर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर (Chandrika Devi Mandir) से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे।

इस हादसे का शिकार हुई महिला ने बताया कि रास्ते में एक देशी शराब पर ये लोग रूके और सभी पुरुषों ने जमकर शराब पी। इसके बाद राजू निषाद ने ट्रैक्टर ट्रॉली की रफ्तार और तेज कर दी। इस दौरान कई महिलाओं ने रफ्तार कम करने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माना । इसका नतीजा ये हुआ हादसा हो गया।

घटना में अब तक 27 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 11 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं । पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि कानपुर में हुई दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।

स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराए. हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजन को दो लाख की सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है. वहीं घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने घटना को लेकर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

कानपुर हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए कहा कि ‘कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है।

डीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है।’

कानपुर हादसे में मृतकों की सूची

  • मिथलेश पत्नी रामसजीवन
  • केशकली पत्नी देशराज
  • किरन पुत्री शिवनारायण
  • पारुल पुत्री रामाधर
  • अंजली पत्नी रामसजीवन
  • रामजानकी
  • लीलावती पत्नी रामदुलारे
  • गुड़िया पत्नी संजय
  • तारा देवी पत्नी टिल्लू
  • अनिता देवी पत्नी बीरेंद्र सिंह
  • सान्वी पुत्री कल्लू
  • शिवम पुत्र कल्लू
  • नेहा पुत्री सुंदरलाल
  • मनीषा पुत्री रामदुलारे
  • ऊषा पत्नी ब्रजलाल
  • गीता सिंह पत्नी शंकर सिंह
  • रोहित पुत्र रालदुलारे
  • रबी पुत्र शिवराम
  • जयदेवी पत्नी शिवराम
  • मायावती पत्नी रामबाबू
  • सुनीता पुत्री प्रहलाद
  • सिवानी पुत्री स्व. रामखिलावन
  • फूलमती पत्नी स्व. सियाराम
  • रानी पत्नी रामशंकर
  • राजू निषाद
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com