Saturday - 11 January 2025 - 5:16 PM

कन्नौज: रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर गिरा, हादसे में 18 मजदूर घायल

जुबिली न्यूज डेस्क

कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. कन्नौज में रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन लिंटर के ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं. हालांकि बचाव कार्य के दौरान कुछ मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

यूपी के कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत एक निर्माण कार्य चल रहा था. करोड़ों की लागत से बनने वाले इस स्टेशन का लिंटर उस वक्त ढह गया जब इसका निर्माण कार्य किया जा रहा था. लिंटर डालने के काम में कई मजदूर लगे हुए थे. इस हादसे के बाद से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है. राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस हादसे में मजदूरों के घायल होने की बात कही जा रही है.

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे की जांच होगी

कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब हुआ है. जहां स्टेशन के अंतर्गत बनने वाले इस निर्माणाधीन कार्य की छत गिर गई. इसके बाद आनन-फानन में राहत बचाव दलों को बुलाकर मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसे को लेकर डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि 18 लोग बाहर निकाले गए हैं, उनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस हादसे के पीछे क्या कारण हैं, इसकी भी जांच की जाएगी. वहीं कन्नौज डीएम ने बताया की मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधेंगे ये सेलेब्स

सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कनौज में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है. इसके साथ ही अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हर संभंव मदद करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com