जुबिली न्यूज डेस्क
कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के राजनीति में प्रवेश करने और भाजपा में शामिल होने की चर्चा के बीच, अभिनेता को कथित तौर पर धमकी भरे पत्र मिले हैं. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसने कथित तौर पर एक पत्र जारी कर सैंडलवुड स्टार के निजी वीडियो रिलीज करने की धमकी दी.
बता दे कि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धमकी भरे पत्र सुदीप के मैनेजर जैक मंजू को मिले. उन्होंने इसे अभिनेता के संज्ञान में लाया, जिसके बाद बेंगलुरु के पुत्तनहल्ली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 506 और 120 (बी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मामला अब क्राइम ब्रांच को भेजा
जैक मंजू, जो अभिनेता की करीबी सहयोगी भी हैं, ने कहा कि पत्र में सुदीप के खिलाफ अपमानजनक भाषा थी. बंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी के आदेश के बाद धमकी भरे पत्र का मामला अब क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दिया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सुदीप अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं.
बुधवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके अपनी राजनीतिक योजनाओं की घोषणा करने की संभावना है. अब देखना यह होगा कि वह बीजेपी में शामिल होते हैं और चुनाव लड़ते हैं या नहीं.
कर्नाटक में सुदीप की फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी
सुदीप के करीबी सूत्रों का कहना है कि अभिनेता ने अपने घर पर परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई है कि क्या वह भाजपा में शामिल हों और चुनावी राजनीति में उतरें या पार्टी के लिए सिर्फ प्रचार करें. मध्य कर्नाटक में सुदीप की फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है, खासकर एसटी समुदाय के बीच. वह नायक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जो कर्नाटक में एसटी कैटेगरी में आते हैं.
ये भी पढ़ें-अयोध्या नगरनिगम महापौरी टिकट के लिए भाजपा में दहकच्चर…कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भी दावेदार
भाजपा ने 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची अभी जारी नहीं की है. सीएम बोम्मई ने कहा है कि भाजपा के संसदीय बोर्ड की 8 अप्रैल को बैठक है, जिसमें कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-यूपी में तेज होगी कोरोना टेस्टिंग, 12-13 अप्रैल को पूरे प्रदेश में होगी मॉक ड्रिल