स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की वजह से लगातार सुर्खियों में है। उधर कनिका कपूर की दोबारा जांच हुई तो उसमें में भी हाई-लोड कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।
बता दें कि कनिका कपूर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थीं। इसके बाद से कहा जा रहा है कि कनिका ने लंदन से लखनऊ पहुंचकर कोरोना वायरस को फैलाया है। कनिका ने लखनऊ में दो पार्टियों में शामिल होकर कोरोना वायरस को फैलाया है।
इसके बाद से योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। कोरोना को रोकने के लिए सूबे की योगी सरकार ने लॉकडाउन करने का फैसला लिया है।
इस समय कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई में चल रहा है। हालांकि उनकी हालत अब भी स्थिर बनी बतायी जा रही है। इससे पहले कनिका के परिवार वालों ने उनकी रिपोर्ट पर सवाल उठाया था। इसके बाद दोबारा जांच की गई लेकिन इसमें भी हाई-लोड कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।
बता दें कि कोरोना वायरस से पीडि़त सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ के तीन थानों में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लखनऊ के सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में कनिका पर केस दर्ज कराया था।