Monday - 28 October 2024 - 6:53 PM

यूपी सरकार पर हो गया कनिका का असर

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। चीन से निकला कोरोना वायरस अब भारत में अपना पांव तेजी से पसार रहा है। भारत में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 223 लोगों के इसकी चपेट में आने की बात कही जा रही है।

बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो कोरोना वायरस का प्रकोप कई शहरों में देखने को मिल रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 24 मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को ही लखनऊ से छह मामले भी प्रकाश में आये हैं लेकिन राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का तब चौंकाने का मामला सामने आया है जब मशहूर सिंगर कनिका कोरोना वायरस की चपेट में है।

ये भी पढ़े: सांसद बनते ही गोगोई ने किया खुलासा, कहा- जजों को फिरौती…

कनिका को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि वो लंदन से लखनऊ पहुंची थी और यहां पर उन्होंने दो पार्टियों में शामिल हुई थी। इसके बाद से पूरे लखनऊ में डर का माहौल पैदा हो गया है।

इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव कनिका की पार्टी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री के आलावा कई बड़े लोग शामिल हुए थे। इस वजह से पूरे लखनऊ में खलबली मच गई है।

कनिका के साथ उनकी मेड की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वह जिस-जिस पार्टी में गईं वहां के सैकड़ों नौकर-चाकर और पार्टी कैटरर के तमाम कर्मी भी दहशत में हैं। कनिका की पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व उनके बेटे दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने कनिका कपूर की सभी पार्टियों की जांच के आदेश दिए
  • लखनऊ के डीएम करेंगे जांच कनिका की पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल हुए ?
  • कहां-कहां पार्टी हुई ? 24 घंटे में जाँच कर रिपोर्ट प्रमुख गृह सचिव को दी जाएगी

योगी के मंत्री ने भले ही अपने आप को पत्नी के साथ खुद को किया आइसोलेट कर रखा है लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह शामिल हुए थे। इस वजह से पूरी सरकार में हड़कम्प मच गया है। इस कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा सहित सभी कैबिनेट और राज्य मंत्री प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित अन्य कई लोग भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े: कोरोना से सहमा लखनऊ, दो इलाकों को किया गया लॉक डाउन

उधर सांसद अनुप्रिया पटेल ने दुष्यंत सिंह को लेकर ट्वीट किया है और कहा है कि कल एक कार्यक्रम में मैं मौजूद थी। उस कार्यक्रम में सहयोगी सांसद श्री दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ़ आइसोलेसन में जा रही हूँ। सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशो का पालन करूंगी।

 

ये भी पढ़े: 80 लाख मजदूरों के खाते में 1000-1000 रुपये भेजने की तैयारी में सरकार

दरअसल, बुधवार की सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यूपी और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट का आयोजन किया था। जानकारी के मुताबिक दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। हालांकि इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने किसी से हाथ नहीं मिलाया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com