स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर आखिरकार कोरोना वायरस को हराने में कामयाब हो गई है। काफी समय से कोरोना वायरस की चपेट में रहने वाली कनिका कपूरा की आखिरी दो रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें घर में अभी 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है लेकिन इसके बाद उनकी परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल लंदन से लखनऊ आकर उन्होंने कोरोना वायरस को फैलाया है। कनिका कोरोना की चपेट में थी और इस दौरान उन्होंने बड़ी लापावाही करते हुए लखनऊ में आयोजित दो पार्टियों में शामिल होकर कोरोना वायरस को लखनऊ में फैला डाला है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने जनता से की ये पांच अपील
इतना ही नहीं कोरोनो वायरस से संक्रमित होने और शहर में खुद को आइसोलेट करने के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद उन्होंने इस तरह की हरकत की थी। इसके बाद लापरवाही बरतने के आरोप में कनिका के खिलाफ तीन केस भी दर्ज किया गया है।
ऐसे में कहा जा रहा है कि 14 दिन बाद लखनऊ पुलिस इस मामले में कड़ी पूछताछ कर सकती है। बता दें कि कनिका कपूर बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं, जिसके बाद ये मामला प्रकाश में आया था।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने साफ कर दिया है कि कनिका से 14 दिन बाद पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि कनिका के खिलाफ लखनऊ के थाना सरोजिनी नगर में आईपीसी की धारा-188, 269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज है। ऐसे में पुलिस की टीम उनसे पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें : #CoronaDiaries : इस आदिम डर का क्या करें?‘
गौरतलब हो कि कनिका के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से ही पूरे लखनऊ में हडक़म्प मच गया था। इतना ही नहीं बड़ी मुश्किल ने उन लोगों को खोजा गया जो लोग कनिका के साथ पार्टी में शामिल थे। अब देखना होगा कि कनिका के मामले में आगे क्या होता है।