लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी-अपनी पार्टी को जीतने के लिए सभी नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे । ऐसे में मशहूर अभिनेता प्रकाश राज चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय पहुंच गए।
दरअसल अभिनेता प्रकाश राज जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार में बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए बेगूसराय पहुंचे हैं।
अभिनेता प्रकाश राज कन्हैया कुमार के साथ शहर के पोखरिया मोहल्ले में बाबा चौहरमल मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
स्थानीय लोगों और पूजा कमेटी के लोगों ने नेता और अभिनेता का जोरदार स्वागत किया। हालांकि कन्हैया कुमार ने आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि एक- दो दिन बाद फिर प्रकाश राज के साथ पोखरिया आने का आश्वासन दिया। नेता और अभिनेता को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी उमड़ पड़ी।
एमपी : पूर्व सीएम शिवराज चौहान बोले- राहुल गांधी सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले राजनेता
अभिनेता प्रकाश राज ने बताया कि जीत या हार किसी पार्टी का नेता की नहीं होती बल्कि व्यक्ति विशेष की होती है। उन्होंने कहा कि कन्हैया लोगों का आदर्श है, और उनके आवाज को संसद भवन पहुंचना जरूरी है इसी के मद्देनजर हम यहां उनके समर्थन में आये हैं।
फिल्म सिंघम, वांटेड, इंडियन, दबंग-2, पुलिसगिरी आदि फिल्मों में अभिनेता प्रकाश राज ने काम किया ।