Friday - 8 November 2024 - 2:24 AM

बिहार विधानसभा उपचुनाव में कन्हैया-तेजस्वी के होंगे आमने-सामने

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि महागठबंधन में दरार साफ देखी जा सकती है।

दरअसल महागठबंधन में दरार की वजह है बिहार में आगामी 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव। दोनों पार्टियों में इसको लेकर घमासान देखने को मिल रहा है।

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टी आमने सामने आ गई है और दोनों सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी।

ऐसे हालात में कहा जा रहा है कि महागठबंधन में दरार आ गई और कहा तो यही जा रहा है दोनों दलों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई और राहें अलग हो सकती है।

अब बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में कन्हैया कुमार का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें : CBI के सवालों पर आनंद गिरी की हाँ या ना

यह भी पढ़ें :  IPL : रंग में लौटे हार्दिक, रोमांचक मैच में मुंबई ने मारी बाजी

ऐसे में बिहार में होने वाला उपचुनाव कई मायनों में रोचक हो गया है। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपनी सूची जारी की है जिसमें स्टार प्रचारकों के तौर तेजस्वी यादव का नाम शामिल है।

ऐसे में दोनों नेताओं के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है और इन हालातों में दोनों के लिए बिहार में होने वाला उपचुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें :  मोदी को ‘धरती की आखिरी उम्मीद’ बताने वाली फर्जी तस्वीर पर न्यूयार्क टाइम्स ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  क्लाइमेट चेंज को लेकर ग्रेटा थनबर्ग ने वर्ल्ड लीडर्स पर साधा निशाना

कन्हैया के चुनाव प्रचार में उतरने से बीजेपी व जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ कांग्रेस और मजबूत हो सकती है लेकिन आरजेड़ी को बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है। इस वजह से लालू की भी चिंता बढ़ गई है। माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति का सामना खुद लालू यादव नहीं करना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस ने इसका मन बना लिया है।

कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।

कांग्रेस पहले इस बात से खफा है और आरजेडी ने बगैर उससे बात किये वहां की दोनों सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है।

कांग्रेस चाहती है कि कुशेश्वरस्थान से चुनाव से उनकी पार्टी लड़े क्योंकि वो पिछली बार यहां पर दूसरे नम्बर रही थी लेकिन आरजेडी इसपर राजी नहीं और उसने आनन-फानन में दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार डाला है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com