जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ दिन बचा है ऐसे में नेताओ के एक दूसरे पर तंज का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में कांग्रेस नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बीजेपी पर जमकर बरसे है. उन्होने कहा-बीजेपी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए ‘एनडीए 400 पार’ का नारा दिया है. ये नारा ‘परसेप्शन मैनजमेंट’ करने की कोशिश है.
एक “दुर्भावनापूर्ण कोशिश”
कन्हैया कुमार का कहना है कि इस तरह के दावे वास्तविकता को बदलने की एक “दुर्भावनापूर्ण कोशिश” हैं और सत्तारूढ़ पार्टी की हार के डर को दिखाते हैं.
उन्होंने इस दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो फिर बीजेपी उन नेताओं को पार्टी में क्यों शामिल कर रही है जो कांग्रेस में रहते हुए चुनाव नहीं जीत सके और ”इस्तेमाल किए हुए कारतूस” की तरह हैं.
बीजेपी की हताशा और हार के डर को दर्शाता है
उन्होंने कहा- “अगर कोई इसे करीब से देखे तो यह बीजेपी की हताशा और हार के डर को दर्शाता है. क्या आपने सुना है कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलने गई है और मैच से पहले वे कह रहे हैं, 400 पार? वे ऐसी बात नहीं कहते, वे कहते हैं कि ‘हम अच्छा खेलेंगे और वर्ल्ड कप जीतेंगे.”