Tuesday - 29 October 2024 - 8:05 AM

बिहार में चुनावी प्रचार को धार देने के लिए एक साथ उतरेंगे कन्हैया-जिग्नेश-हार्दिक

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी से बिगड़ते रिश्ते के बीच कांग्रेस किसी तरह की कोई गुंजाइश अब नहीं छोडऩा चाहती है।

इसके लिए कांग्रेस युवा ब्रिगेड के अहम चेहरों को चुनाव प्रचार के लिए उतारने जा रही है। युवा ब्रिगेड के अहम चेहरे कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल एक साथ आज यानी शुक्रवार को पहली बार बिहार में चुनावी प्रचार को धार देने के लिए उतर रहे हैं।

कांग्रेस की यह तिकड़ी तीन-तीन दिन तारापुर और कुशेश्वरस्थान क्षेत्र में रहकर पार्टी के पक्ष में जोरदार तरीके से माहौल बनाने का काम करेंगे।

कांग्रेस की युवा तिकड़ी के भव्य स्वागत की तैयारी

कांग्रेस का हाथ थामने के बाद कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल पहली बार किसी चुनावी जनसभा में एक साथ उतर रहे हैं।

ये तीनों नेता आज करीब दो बजे पटना एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां से सदाकत आश्रम तक रोड शो होगा। तीनों नेता जनता से मिलते-जुलते सदाकत आश्रम पहुंचेंगे।

कांग्रेस ने अपने तीनों युवा नेताओं के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की है, जिसमें ढोल-नगाड़े बजाते हुए पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।

बिहार उपचुनाव में मैदान में कांग्रेस और आरजेडी आमने-सामने है, जबकि एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है। अकेले दम चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने चुनावी माहौल बनाने के लिए कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक जैसे युवा चेहरों को मैदान में उतार दिया।

ये तीनों नेता तारापुर में 23 से लेकर 25 अक्टूबर तक कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा के पक्ष में चुनावी जमीन तैयार करेंगे। इसके बाद 26 से 28 अक्टूबर तक ये नेता कुशेश्वरस्थान में रहेंगे, जहां वे अतिरेक कुमार के लिए जनता से वोट मांगेंगे।

यह भी पढ़ें : शाहरूख खान व अनन्या पांडे के घर गई एनसीबी ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : भारत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने पर WHO ने दी बधाई

यह भी पढ़ें :  ‘वैक्सीन गान’ लांच कर मोदी सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ तो उठे सवाल

कन्हैया के लिए लिटमस टेस्ट है बिहार चुनाव

बिहार उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ-साथ ही इन तीन युवा नेताओं की भी परीक्षा होगी। खासकर कन्हैया को लिटमस टेस्ट से गुजरना होगा।

पचुनाव में प्रचार के लिए बिहार आ रहे इन युवा चेहरों पर सबकी नजरें हैं। कांग्रेस के इन युवा स्टार प्रचारकों को टक्कर देने के लिए आरजेडी से तेजस्वी यादव सामने होंगे। कांग्रेस अपने इन तीन युवा नए नेताओं को लेकर उत्साहित है।

यह भी पढ़ें : अनन्या पाण्डेय से पूछे गए ड्रग्स को लेकर सवाल

यह भी पढ़ें : महंत नरेन्द्र गिरी के वकील ने सीबीआई को बताई ऐसी बात कि…

कन्हैया कुमार पर इसलिए सबकी नजरें टिकी हैं, क्योंकि ऐसी चर्चा है कि पार्टी में मजबूती लाने के साथ ही बिहार में तेजस्वी के सामने युवा चेहरे को मैदान में उतारने की नीति से कांग्रेस काम कर रही है। इसलिए इस बार कांग्रेस ने ऐसे युवाओं को स्टार प्रचारक में शामिल किया है। उपचुनाव के नतीजे साबित करेंगे कि कन्हैया कुमार कांग्रेस के लिए कितने कारगर हैं।

आमने-सामने है आरजेडी-कांग्रेस

आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन के टूटने के बाद कांग्रेस के तीनों युवा नेता व स्टार प्रचारक अब एनडीए उम्मीदवार को ही नहीं बल्कि आरजेडी उम्मीदवारों को भी कड़ी टक्कर देंगे।

शहीद भगत सिंह की जयंती पर सीपीआई नेता रहे कन्हैया कुमार और गुजरात से दलित नेता व विधायक जिग्नेश मेवानी राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं, हार्दिक पटेल पहले ही कांग्रेस में शामिल हैं और फिलहाल वह गुजरात में कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com