Sunday - 5 January 2025 - 11:18 AM

Sydney Test में कंगारुओं ने मारी बाजी, टीम इंडिया के हार के क्या रहे कारण

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खत्म हो गया है और टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

इस मुकाबले में टीम इंडिया को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी है। इस तरह से मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 3-1 से अपने नाम कर ली।

इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को पीछे छोड़ते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। टीम इंडिया की हार के तीन सबसे बड़े कारण है। बल्लेबाजों की नाकामी, गलत टीम चयन और बुमराह का चोटिल होना भी टीम इंडिया के बड़ा नुकसान साबित हुआ।

अगर बात बल्लेबाजी करें तो पूरी सीरीज में कुछ मौकों पर बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन बाद में बल्लेबाजों की नाकामी भी टीम इंडिया पर भारी पड़ी है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की नाकामी टीम इंडिया पर भारी पड़ी है। सिडनी टेस्ट में टॉप ऑडर पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी के सामने सरेंडर करता हुआ नजर आया। इसके साथ ही दोनों पारियों में टीम इंडिया 200 का स्कोर तक नहीं बना सकी। पहली पारी में 185 और दूसरी पारी में 157 रन ही बना सकी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 162 रन का लक्ष्य दिया और उसने चार विकेट से हासिल कर लिया।

गलत टीम चयन

सिडनी टेस्ट में भारत ने सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था जबकि पिच पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के मददगार थी और अगर टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के उतरती तो बुमराह पर कम दबाव पड़ता और उनके चोटिल होने पर चौथा तेज गेंदबाज इस पिच पर कहर बरपा सकता था।

बुमराह का चोटिल होना भी टीम इंडिया के झटका रहा

सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा को ड्रॉप करके जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया था लेकिन वो अचानक चोटिल हो गए बुमराह बैक स्पाज्म के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 10 ओवर ही डाले थे। दूसरी पारी में उनके न होने से टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बनी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com