मोहाली। टीम इंडिया ने मोहाली में रनों की बारिश जरूर की लेकिन कंगारुओं को हराने में नाकाम रही। शिखर धवन(143) और रोहित शर्मा (95) रनों की पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए चौथे वन डे मुकाबले में भारत को चार विकेट से पराजित कर पांच मैचों की वन डे सीरीज में 2-2 बराबरी कर ली है। सीरीज का पाचवां मुकाबला अब 13 मार्च को दिल्ली में खेला जायेगा। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 359 रन का भारी-भरकम स्कोर बनाया। इस स्कोर में शिखर धवन में 115 गेंदों पर शानदार 143 रन की पार खेली। धवन ने इस पारी के दौरान 18 चौके और तीन छक्के भी जड़े। रोहित शर्मा ने 92 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने सात चौके और दो छक्के जड़े। इसके आलावा कोहली (07), केएल राहुल(26) और पंत(36) रनों का योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब को 117 रन की जानदार पारी खेलकर मैच में वापसी दिला दी। इसके आलावा ख्वाजा ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 91 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद एश्टन टर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिला दी।
यह भी पढ़े :जार्डन ने कर दिया टी-20 चैम्पियन टीम का ये हाल
भारत की हार के ये रहे बड़े कारण
टीम इंडिया ने भले ही इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाया लेकिन बाद में अच्छी शुरुआत मिलने के बाद मध्यक्रम बल्लेबाजों ने इसका फायदा नहीं उठा सके। अगर मध्यक्रम में कुछ और बल्लेबाज चलते तो स्कोर 375 तक पहुंच सकता था लेकिन धवन और रोहित शर्मा के शतक के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा निराश किया है।
गेंदबाजों का प्रदर्शन भी रहा खराब
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 360 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। भुवी ने नौ ओवर में 67 रन लुटा दिये जबकि विकेट केवल एक लिए। वहीं बुमराह ने 8.4 ओवर में भले ही तीन विकेट चटकाये लेकिन रनों के मामले में बेहद महंगे साबित होते हुए 63 खर्च कर दिये। इसके आलावा स्पिनरों ने भी काफी निराश किया। चहल ने दस ओवर में 80 रन लुटा दिये।
एश्टन टर्नर ने तूफानी खेल के आगे पस्त हुई टीम इंडिया
बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से रनों की रफ्तार को बढ़ाती दिखी। शानदार शुरुआत के बाद मध्यक्रम बल्लेबाज एश्टन टर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों के होश उड़ा दिये। एश्टन टर्नर 43 गेंदों 84 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
कैच छोड़ना पड़ा महंगा, पंत ने की खराब कीपिंग
ऐसा नहीं है कि भारत के पास मौका नहीं था बल्कि खराब फिल्डिंग के चलते भारत को मैच को गवाना पड़ा है। 46 वें ओवर में एश्टन टर्नर का कैच एक बार केदार जादव ने छोड़ा जबकि दूसरे मौके पर धवन ने भी कैच टपका दिया। वहीं पूरे मैच में पंत की विकेट कीपिंग भी बेहद खराब रही। शानदार बल्लेबाजी के लिए एश्टन टर्नर को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।