जुबिली न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती है. आगरा के एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में एक अधिवक्ता ने कंगना रनौत के खिलाफ वाद दाखिल किया है. जिसमें अधिवक्ता ने बीजेपी सांसद पर देशभर के किसान, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का आरोप लगाया है.
अधिवक्ता ने कोर्ट में दाखिल वाद में कहा कि कंगना ने अपने बयानों से देश का अपमान किया है. इस मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा कि 26 अगस्त 2024 को कंगना रनौत ने बयान दिया था कि जब दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा था उस समय वह हत्याएं हो रही थी और बलात्कार हो रहे थे और अगर देश में मजबूत सरकार न होती तो देश के हालात बांग्लादेश जैसे हो जाते.
कंगना रनौत पर गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि कंगना रनौत ने देश के करोड़ों किसानों को हत्यारा, बलात्कारी और उग्रवादी कहा. इससे पहले 21 नवंबर 2021 को कंगना रनौत ने एक बयान और दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि एक गाल पर चांटा खाने से आजादी नहीं बल्कि भीख मिलती है. 1947 में जो आजादी देश को मिली वह महात्मा गांधी के भीख के कटोरे में मिली है.
अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा कि अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपने बयानों से करोड़ों किसानों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मैं भी एक किसान हूं, तो यह मेरा भी अपमान है. बीजेपी सांसद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसावादी सिद्धांत का मजाक बनाया. कंगना रनौत के बयान से करोड़ों शहीदों का अपमान हुआ है. स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस का एक्शन, इन 13 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया, ये है वजह
अधिवक्ता ने कहा कि वो कंगना रनौत के इन तमाम बयानों से आहत हैं इसलिए एमपी एमएलए कोर्ट में उन्होंने वाद दाखिल किया है. जिसमें आज उनका बयान दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. कोर्ट कंगना को भी जवाब देने कि लिए तलब कर सकती है.