Tuesday - 29 October 2024 - 4:43 PM

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्या बोली कंगना

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। साथ ही कहा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इसबारे में स्वास्थ्य अपडेट पोस्ट की।

उन्होंने इसके साथ ही एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह सुखासन करती नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा- पिछले कुछ दिनों से मेरी आंखों में हल्की जलन के साथ थकान और कमजोरी महसूस हो रही थी, मैं हिमाचल जाना चाह रही थी। इसलिए कल मेरा टेस्ट हुआ और आज नतीजा आया कि मैं पॉजिटिव हूं।

ये भी पढ़े:कोरोना की तीसरी लहर के लिए एलर्ट करने वाले वैज्ञानिक सलाहकार ने लिया यू-टर्न

ये भी पढ़े: अस्पताल में भर्ती के लिए अब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

अभिनेत्री ने सभी से इस महामारी से नहीं डरने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह और कुछ भी नहीं, बस एक कम समय का फ्लू है।

कंगना ने कहा मुझे नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में घुसकर पार्टी कर रहा है। अब मुझे पता चल गया है इसलिए मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अगर आप इससे डरेंगे तो यह आपको डराएगा। चलिए मिलकर कोरोना को हराते है, यह और कुछ नहीं बल्कि एक कम समय का वायरस है। हर हर महादेव।

कंगना के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ऐसे समय आई है, जब इससे कुछ दिन पहले उनके ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

ये भी पढ़े:…तो गायत्री मंत्र से ठीक होगा कोरोना? जानें पूरा मामला

ये भी पढ़े: 10 रुपए के लिए पति ने पत्नी की कर दी जबरदस्त पिटाई फिर…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com