जुबिली स्पेशल डेस्क
मुम्बई। कुरान से 26 आयतों को हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
आलम तो यह है कि शिया व सुन्नी उलमा ने एक मंच पर आकर वसीम को इस्लाम और कुरान का दुश्मन और आतंकवादी बताया है। इसके साथ ही वसीम रिजवी का सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की है।
वसीम रिजवी को लेकर अब मुसलमानों में काफी नाराजगी देखी जा सकती है। देश के हर हिस्से से वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
भले ही वसीम रिजवी का विरोध हर जगह हो रहा हो लेकिन बॉलीवुड की मशहूूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने वसीम रिजवी का समर्थन कर डाला है। उन्होंने वसीम रिजवी के समर्थन में एक ट्वीट कर कहा है कि रिजवी के साथ सख्ती से खड़ा होना जरूरी है।
ये भी पढ़े: आस्ट्रेलिया में सड़क पर क्यों उतरी महिलाएं ?
ये भी पढ़े: केरल चुनाव: नहीं मिला टिकट तो महिला नेता ने मुंडवा लिया सिर
कंगना ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं वसीम रिजवी के साथ हूं। हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि वसीम रिजवी की बात से साथ सहमत होना ही काफी नहीं है।
एक राष्ट्र के तौर पर ये जरूरी है कि इस सच्चे राष्ट्रवादी की हिफाजत की जाए। अगर वसीम रिजवी को भी कमलेश तिवारी या किसी और की तरह चाकुओं से गोद दिया जाता है या गोली मार दी जाती है तो ये राष्ट्रवाद की मौत होगी।
ये भी पढ़े: 4 बड़े एयरपोर्ट्स में बची हिस्सेदारी भी बेचेगी मोदी सरकार
ये भी पढ़े: भाजपा सांसद की बहु ने की आत्महत्या की कोशिश, पति पर लगाये…
ये भी पढ़े: OMG ! नोरा ने ये क्या शेयर कर दिया, देखें VIDEO
Just Agreeing with Wasim Rizvi ji is not enough, as a nation we need to protect a true nationalist, if he is beheaded, shot, stabbed like Kamlesh Tiwari ji and many others it will be death of nationalism #मैं_वसीम_रिज़वी_के_साथ_हूँ https://t.co/unjg61omwR
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 14, 2021
उधर सोशल मीडिया वसीम रिजवी के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल रखा है। हालांकि कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं।बॉलीवुड और टीवी एक्टर गजेंद्र चौहान ने भी वसीम रिजवी के पक्ष में ट्वीट किया है। गजेंद्र चौहान ने कहा है कि #मैं_वसीम_रिज़वी_के_साथ_हूँ
He is true follower, he is doing his best. he knows his DNA, wasim rizvi ji we are with you.#मैं_वसीम_रिज़वी_के_साथ_हूँ
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) March 14, 2021
बता दें कि वसीम रिजवी रविवार को वसीम रिजवी के खिलाफ बड़े इमामबाड़े में प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान उलमा ने वसीम दीन से खारिज कर दिया है और कहा है कि अब वो मुसलमान नहीं रहा।
इस वजह से उसे मुस्लिम कब्रिस्तान में दफ्न भी नहीं किया जा सकता है। यहां तक कि कोई भी आलिम उसके जनाजे की नमाज भी न पढ़ाये।उलमा ने केन्द्र व राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर वसीम को गिरफ्तार करने की मांग की।