जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज शिव सेना के बीच तरकार की चरम पर पहुंच गई है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुआ सामान्य आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला धमकी और धिक्कार से गुजरते हुए तोड़फोड़ तक पहुंच गया है। मुंबई महानगरपालिका ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस बीच कंगना ने बीएमसी की टीम को बाबर की सेना कहा है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303563425193189376?s=20
कंगना का कहना है कि वे किसी भी तरह से हार नहीं मानने वाली हैं। इस बीच कंगना ने अपने ऑफिस की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। ऑफिस में पूजा की फोटोज शेयर कर कंगना ने लिखा- मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है। आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।
#WATCH मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारी अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ते हुए। pic.twitter.com/HDI60mzQds
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2020
दूसरी ओर बीएमसी अफसरों ने कहा कि कंगना के दफ्तर के अंदर कई अवैध निर्माण किए गए हैं और इसलिए कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों ही बीएमसी टीम ने कंगना रनौत के दफ्तर का मुआयना किया था और पाया था कि ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कई अवैध निर्माण किया गया है। यह दफ्तर कंगना रनौत के स्वामित्व वाली मणिकर्णिका प्रोडक्शंस का है।
अपने ऑफिस पर जेसीबी चलने के बाद कगंना ने कहा कि मैंने मुंबई को पीओके कहा था जो सही साबित हुआ।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303574493273550851?s=20