जुबिली स्पेशल डेस्क
अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक कार्यक्रम के दौरान आजादी को लेकर बयान दिया था। इसके बाद वो आलोचकों के निशाने पर आ गई थी। बीते कुछ दिनों से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत सुर्खियों में हैं।
उनके इस बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। कंगना के बयान पर भाजपा नेता से लेकर विपक्ष तक की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। हालांकि इतना सबकुछ होने के बावजूद कंगना रनौत रूकने का नाम नहीं ले रही है।
अपने बड़बोले बयानों की वजह से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया है।
इस बार उन्होंने महात्मा गांधी को सत्ता का भूखा बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा- वह चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये बात कही है।
सोशल मीडिया पर पहले मेसेज में कंगना ने उन्हें सत्ता का भूखा और चालाक बताया है वहीं दूसरे पोस्ट में लिखा है कि गांधी जी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए।
कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक पुराने न्यूज पेपर का एक आर्टिकल शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आप या तो गांधी के फैन हो सकते हैं या फिर नेताजी के सपोर्टर।आप दोनों नहीं हो सकते। इसका फैसला खुद करें।
अपने बड़बोले बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने लिखा है, जो लोग स्वतंत्रता के लिए लड़े उन्हें उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया जिनमें हिम्मत नहीं था न ही खून में उबाल। वे सत्ता के भूखे और चालाक थे…. ये वही थे जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई तुम्हें थप्पड़ मारे तो उसके आगे एक और झापड़ के लिए दूसरा गाल कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी… ऐसे किसी को आजादी नहीं मिलती सिर्फ भीख मिलती है। अपने हीरो समझदारी से चुनें।
बता दें कि इससे पहले उन्होंनेएक कार्यक्रम में कहा था कि – ‘सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए।
उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।’