Saturday - 2 November 2024 - 11:59 PM

‘सुशांत’ की मौत पर ‘कंगना’ ने उठा दिए सवाल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में अभिनेत्री कंगना रनोट ने गंभीर सवाल उठाते हुए बिना किसी का नाम लिए खूब खरी- खरी बातें कही है, जो पूरे बॉलीवुड को निशाने पर लेते हुए बोल रही है ‘अभी तो मैं भी पूरी तरह से सदमे में हूं। यह तो नहीं मालूम उन्होंने क्या- क्या सहा होगा, जो इस कदम को उठा लिया।

हर इंसान की एक क्राइसिस होती है। वो फैमिली से दूर रह रहे थे, मां को खो चुके थे। शायद उनके पास इमोशनल सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं था। ऊपर से जिन लोगों ने आपको फील करवाया कि आप स्टार बनने के लायक नहीं हैं, आप अनवांटेड हैं। यह सब सुनकर आपने इस कदम को उठाकर उन लोगों को जिता दिया। उन लोगों की टीम में चले गए।’

ये भी पढ़े: लखनऊ में फिल्म शूट करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत

ये भी पढ़े: कामयाबी के बावजूद सुशांत की इस नियति में क्यों नहीं झांकना चाहता बॉलीवुड

उन्होंने कहा कि ‘छिछोरे’ बहुत अच्छी फिल्म थी, लेकिन उसे कोई अवॉर्ड नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘मैं आज भी कहती हूं, ‘छिछोरे’ पिछले साल की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक थी, मगर अवॉर्ड किनको दिए, अपनी ही फिल्मों को।

छिछोरे का बिजनेस और उसके रिव्यूज दोनों ‘गली ब्वॉय’ से ज्यादा थे। मगर आपकी फिल्मों को एक्नॉलेज नहीं करना। आपको एक्नॉलेज नहीं करना, यह सब गलत है ना। अगर आपकी चापलूसी की आदत ना हो तो यह लोग आपको बैन कर देते हैं।’

कंगना ने यह भी बताया, ‘उन लोगों ने मीडिया का इस्तेमाल करवाया। राजीव मसंद से ब्लाइंड आइटम निकलवाया कि एक इंसान अल्कोहल में डूबा हुआ है। गंदी से गंदी बात लिखवाई जाती है।

ये भी पढ़े: सुशांत के खुदकुशी के बहाने ही सही, मगर समझिए तो  

ये भी पढ़े: अब इस एक्टर ने छोड़ी दुनिया

इशारा सुशांत सिंह राजपूत की तरफ था। उसके करियर को डैमेज करने की पूरी साजिश हो गई थी। इस तरह के नेगेटिव कैंपेन मेरे खिलाफ भी चलाए जाते रहे हैं। ब्लाइंड आइटम में आप किसी का नाम नहीं लिखते, इसका मतलब यह तो नहीं कि आप से कोई सवाल नहीं कर सकता?’

उन्होंने आगे कहा, ‘चलिए मान लेते हैं कि कोई अगर एल्कोहलिक फेज से गुजर रहा है, तब भी आप कौन होते हैं चुगलीबाजी करने के लिए? क्या पता इंसान 6 महीने बाद उस फेज से उबर जाता? जब संजू एल्कोहलिक फेज से गुजरते हैं तो वे बाबा हैं, पर जब सुशांत ने किया तो विलेन बनाकर पूरी दुनिया में प्रचार कर दिया। उसे गैर पेशेवर बना दिया।’

अंत में कंगना ने यह भी कहा कि कंगना ने आगे कहती हैं, ‘गली बॉय जैसी एक वाहियात फिल्म को कई अवॉर्ड मिलते हैं। हमें आपसे कुछ नहीं चाहिए, लेकिन हम जो काम करते हैं, कम से कम उसकी सराहना तो करिए। क्यों मुझ पर 6 केस लगाए गए। क्यों मेरी फिल्मों को फ्लॉप घोषित किया गया। लोग मुझे मैसेज करके बोलते हैं कि तुम्हारा बहुत मुश्किल समय है। कोई ऐसा-वैसा कदम मत उठाना।

ऐसा क्यों कहते हैं मुझे, मेरे दिमाग में ऐसी बातें क्यों डालते हैं। यह सुसाइड नहीं यह प्लान मर्डर था। सुशांत की गलती यही है कि वह उनकी बात मान गया कि तुम वर्थलेस हो, वो मान गया। उसने अपनी मां की नहीं सुनी। हमें यह चुनना है कि इतिहास कौन लिखेगा।’

ये भी पढ़े: …तो वीडियोग्राफी से बुंदेलखंड में रुकेगा अवैध खनन

ये भी पढ़े: वाह रे सिस्टम: मांगा अनाज, मिली जेल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com