जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. किसान आन्दोलन से जुड़ी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद ट्रोल हुई कंगना रनौत से ट्वीटर पर मोर्चा लेने वाले गायक और अभिनेता दिलजीत सिंह दोसांझ ने आज किसानों के बीच पहुंचकर उनके आन्दोलन का समर्थन कर दिया. दिलजीत ने किसानों को एक करोड़ रुपये भी दिए ताकि वह अपने लिए गर्म कपड़े खरीद सकें.
सरकार से पांचवें दौर की बातचीत के बाद किसान नेता सिन्धु बार्डर पर वापस लौटे. उसी वक्त दिलजीत सिंह भी किसानों के मंच पर पहुँच गए. इस मंच से उन्होंने सरकार से कहा कि किसान दिल्ली बार्डर पर शान्ति से बैठे हैं और पूरा देश उनके समर्थन में खड़ा है. उन्होंने किसानों की हिम्मत को सलाम करते हुए कहा कि आप लोगों ने इतिहास रच दिया है. आने वाली पीढ़ियां इस इतिहास पर गर्व करेंगी.
उन्होंने किसानों से कहा कि सर्द रातों में जो किसान खुले आसमान के नीचे बैठे हैं उन्हें थोड़ा आराम मिल सके इस नाते एक करोड़ रुपये दे रहा हूँ ताकि उनके लिए गर्म कपड़े आ सकें.
यह भी पढ़ें : कार बेचने वाले इस गिरोह की कहानी सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न
यह भी पढ़ें : पड़ोसी की मौत ने उसे रातों-रात बना दिया करोड़पति
यह भी पढ़ें : हैदराबाद में ओवैसी की धमक बरकरार, किंग मेकर की भूमिका भी मिली
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
सरकार के साथ पांचवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा खत्म होने के बाद किसानों ने सिन्धु बार्डर पर कहा कि हमें कारपोरेट फार्मिंग से इनकार है. इस क़ानून से सरकार का फायदा होगा. हम पिछले कई दिन से सड़कों पर हैं. हमारे पास अगले एक साल सड़क पर रहने का इंतजाम है. हमें कोई दिक्कत नहीं. हम हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएंगे. हम यहाँ जो कर रहे हैं आपको इंटेलीजेंस ब्यूरो बता ही रहा होगा.