जुबिली डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ महीने से आक्रामक मोड में है। सोशल मीडिया पर वह लगातार आक्रामक रूख अपनाएं हुए हैं। बॉलीवुड के दिग्गजों के खिलाफ तो उन्होंने मोर्चा खोल रखा है। कुछ दिनों पहले तो उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से ही सीधे पंगा ले लिया था।
उनके इसी बड़बोलेपन के चक्कर में कुछ दिनों पहले कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर सांप्रदायिक घृणा फैलाने के आरोप में मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
अब खबर है कि मुंबई के एक वकील ने मुंबई के अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज करवाया है। वकील ने शिकायत में कंगना पर राजद्रोह और दो समुदायों के बीच घृणा फैलाने का आरोप लगाया है।
वहीं अभिनेत्री कंगना ने ट्विटर के जरिए अपने ऊपर लगाए गए आरोपों और दर्ज एफआईआर पर जमकर गुस्सा जाहिर किया है।
अभिनेत्री ने कथित ‘कैंडल मार्च गैंग’ और ‘अवॉर्ड वापसी गैंग’ पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि वो उनकी तरह नहीं हैं बल्कि उनके जीवन का एक मतलब है।
यह भी पढ़ें : चक्रव्यूह में चिराग
यह भी पढ़ें : चुनाव, धनबल और कानून
यह भी पढ़ें : कुर्ता फाड़कर कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ऐलान, कहा-कुर्ता तभी पहनूंगा जब…
एक के बाद एक किए गए अपने ट्वीट में कंगना ने सावरकर और लक्ष्मी बाई आदि का नाम लिया और कहा कि मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं।
अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैं सावरकर, नेता बोस, झांसी की रानी जैसे लोगों की पूजा करती हूं। आज यह सरकार मुझे जेल में डालने की कोशिश कर रही है जिससे मुझे अपने फैसले पर नाज हो रहा है। जल्दी जेल जाने के इंतजार में हूं और मेरे आदर्शों ने जो मुश्किलें झेली उन्हें झेलने के इंतजार में हूं। यह मेरे जीवन को एक अर्थ देगा। जय हिन्द।’
यह भी पढ़ें : ऐसा क्या कर गए तेजस्वी कि विरोधियों के साथ अपने भी नहीं रोक पाए हंसी
अपने एक और ट्वीट में कंगना ने कहा कि जैसे सावरकर को जेल में डाला गया उन्हें भी जेल भेजने की पूरी कोशिश हो रही है।
I worship people like Savarkar, Neta Bose and Rani of Jhansi. Today the government trying to put me in jail that makes me feel confident of my choices, waiting to be in jail soon n go through same miseries my idols were subjected to, it will give a meaning to my life, Jai Hind 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 23, 2020
उन्होंने लिखा, ‘जैसे रानी लक्ष्मी बाई का किला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था, मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है। इंटोलेरेंस गैंग से जाकर पूछे कोई, कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने इस इंटोलेरेंस देश में?’ कंगना ने इस ट्वीट के साथ बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को टैग किया है।
जैसे रानी लक्ष्मीबाई का क़िला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह केलिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरन्स गँग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में? @aamir_khan
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 23, 2020
यह भी पढ़ें : जल्द आ रहा है आश्रम का दूसरा पार्ट, जमकर देखा जा रहा टीज़र
यह भी पढ़ें : ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा #BoycottErosNow
यह भी पढ़ें : …तो इस दिन रिलीज़ होगी सलमान खान की ‘राधे’
अपने एक और ट्वीट में कंगना रनौत ने कथित अवॉर्ड वापसी गैंग और कैंडल मार्च गैंग को आड़े हाथों लिया और लिखा, ‘कैंडल मार्च गैंग, अवॉर्ड वापसी गैंग देखो, फासिस्ट सरकार के विरोधियों के साथ यही होता है। तुम जैसा नहीं, तुमको तो कोई पूछता भी नहीं है। मुझे देखो, मेरे जीवन का एक अर्थ है जो मैं महाराष्ट्र की फासीवादी सरकार के खिलाफ लड़ रही हूं, मैं तुम लोगों जैसी फ्रॉड नहीं हूं।’
Candle March gang, award vapsi gang dekho this is what happens to anti fascist establishment revolutionaries, not like you all tumko koi poochta bhi nahin, look at me there is a meaning to my life fighting real fascist government in Maharashtra not a fraud like you all. https://t.co/xBMQjQJq39
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 23, 2020