जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे को लेकर राजनीति तेज हो गई है। दरअसल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घायल यात्रियों से मुलाकात की है और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
ममता ने रेल मंत्रालय का जिक्र किया और जब वो रेल मंत्री थी तब उन्होंने रेल को सुधारने के लिए क्या-क्या किया उसका जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सरकार से तीखे सवाल पूछ डाले और बताया है कि रेल मंत्रालय में आखिर क्या चल रहा है और खामी कहा है और सरकार क्यों बेखबर है।
उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुबह जब हादसा हुआ, उस वक्त से मैं अपने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर नजर बनाए रखी है। घायलों की मदद और बचाव कार्य शुरू करने के लिए तमाम कोशिशें की गई है।
अस्पताल पहुंचकर मैंने मरीजों से मुलाकात की है। हमने लोकल विधायक को कहा है कि आप घटनास्थल पर जाइए और जो भी करना है करिए।
हम लोगों ने महज दो से तीन घंटे में पूरा रेस्क्यू कर लिया। यहां तक सबकुछ ठीक था लेकिन इसके बाद ममता बनर्जी मोदी सरकार पर बरसती हुई नजर आई और कहा कि जब मैं रेल मंत्री थी, मैंने 2-3 बड़ी रेल दुर्घटनाएं देखीं। उसके बाद मैंने सुनिश्चित किया कि टक्कर रोधी उपकरण तैयार हो जिसके बाद ट्रेनों की टक्कर बंद हो गई थी। आज रेलवे में क्या हो रहा है, कोई नहीं जानता। रेल मंत्रालय में कई मुद्दे हैं।
अलग से रेलवे बजट बंद कर दिया गया है और इस विभाग को अब पर्याप्त महत्व नहीं मिल रहा है। मैं रेलवे के बारे में सब जानती हूं, कुछ भी नया नहीं किया गया है।
उन्होंने सीधे तौर पर मोदी सरकार से सवाल पूछ डाले हैं और रेल मंत्रालय को लेकर उन्होंने जमकर निशाना साधा है। ममता बनर्जी इससे पहले रेल मंत्री रह चुकी है और उनसे बेहतर रेल मंत्रालय को कोई जानता है।
ऐसे में उनके सवाल पर सरकार क्या जवाब देती है, ये देखने लायक होगा लेकिन हादसे को लेकर ममता ने जिस तरह से सरकार से सवाल पूछा है, उसे नई सरकार के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है।