लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कामरान अली (111) के आतिशी शतक से जीटीबी कानपुर लीजेंड्स ने तृतीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिएटिव कार्नर को 98 रन से मात दी।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर मंगलवार रात खेले गए मैच में जीटीबी कानपुर लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। कामरान अली ने 55 गेंदों पर 10 चौके व 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 111 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली। चेतन ने 38, अब्दुल रहमान ने 22, लवीश श्रीवास्तव ने 20 व धमेंद्र यादव ने 12 रन का योगदान किया।
क्रिएटिव कार्नर से वारिस खान ने 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए। टीपू सुल्तान अली ने 2 जबकि अभिषेक श्रीवास्तव व नवनीत चौधरी ने 1-1 विकेट झटके।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिएटिव कार्नर निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 126 रन पर सिमट गया। सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह ने 26 रन जोड़े।
उनके बाद आसिफ सुल्तान ने 23, साहिल सिद्दीकी ने नाबाद 34 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। जीटीबी कानपुर लीजेंड्स से अब्दुल रहमान ने 26 रन देकर 3 विकेट झटके। अनिल गुप्ता व विमल गौतम को 1-1 विकेट मिले।