न्यूज़ डेस्क
राजधानी लखनऊ में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी के बाद तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया है। परिजनों का कहना है कि जब सीएम योगी मिलने नहीं आयेंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। यही नहीं कमलेश तिवारी की पत्नी ने परिवार के दो सदस्यों के लिए नौकरी की मांग की है और मांग पूरी न होने पर आत्मदाह कर लेने की बात भी कही है। हालांकि, गुजरात एटीएस ने सूरत से तीन लोगों को हिरासत में लिया है इनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि बीते दिन कमलेश तिवारी की लखनऊ के नाका इलाके में हत्या कर दी गई थी। पहले उनके गोली मारे जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन डॉक्टरों का कहना था कि उनकी हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है। उधर पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर भी बरामद की थी।
Family members of #KamleshTiwari say that they won’t cremate his body till Chief Minister Yogi Adityanath pays them a visit. Wife says,”I will self-immolate.” https://t.co/ONDfEMePyR pic.twitter.com/hRfSb9LhFp
— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2019
सूरत से तीन लोग हिरासत में
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है। इसमें लखनऊ के आईजी एस.के भगत, एसपी क्राइम लखनऊ दिनेश पुरी और स्पेशल टास्क फोर्स के डिप्टी एसपी पी.के मिश्रा शामिल होंगे। ताजा जानकारी के अनुसार, कमेलश तिवारी हत्याकांड में गुजरात ATS ने इस मामले में देर रात सूरत से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
दो मौलानाओ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
इसके अलावा उन बिजनौर में दो मौलानाओ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है, जिन्होंने कमलेश को मारने वाले पर करीबी दो करोड़ का इनाम रखा था। इस हत्याकांड से पूरे शहर में तनातनी का माहौल बना हुआ है।
बीते दिन पोस्टमॉर्टम के बाद कमलेश तिवारी का शव उनके कार्यालय लेकर पहुंची। लेकिन वहां लोगों का गुस्सा और विरोध देखते हुए पुलिस शव लेकर उल्टे पांव लौट गई। बाद में पुलिस उनका शव लेकर उनके पैतृक गाँव जिले सीतापुर के लिए निकल गयी।
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का हुआ विरोध
वहीं, शुक्रवार देर रात प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा उनके परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। इस पर कमलेश के समर्थकों ने कड़ा विरोध जताया और समर्थकों ने लगाए दिनेश शर्मा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस विरोध के चलते दिनेश शर्मा घर के दरवाजे से लौट गये। उनको पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा के बीच निकाला।
इस घटना पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्माने कहा कि परिवार की जो मांग है उन्हें पूरा किया जायेगा। सुरक्षा और मुआवजा दोनों दिया जायेगा। अधिकारियों को जल्द हत्यारो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है।