जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । इंटरनेशनल सर्किट पर शानदार प्रदर्शन करने वाले लखनऊ के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कमलेश शुक्ला अब इंटरनेशनल मास्टर्स टेनिस सर्किट में जलवा दिखाने का तैयार है।
इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी व कोच का चयन आगामी 31 जुलाई से 5 अगस्त तक लिस्बन, ओइरास और एस्टोरिल (पुर्तगाल) में होने वाली आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप-2022 (40 प्लस) के लिए भारतीय टीम में कर लिया गया है।
कमलेश इस चैंपियनशिप में 40 साल से अधिक उम्र की श्रेणी में भारतीय टीम की ओर से एकल मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। हाल ही में भारत में हुई तीन आईटीएफ सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में लगातार खिताबी जीत दर्ज करने वाले कमलेश शुक्ला अब पुर्तगाल में भी इस जीत के सिलसिले को जारी रखने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर कर रहे है।
कमलेश शुक्ला ने हाल ही में हुए मुंबई आईटीएफ सीनियर 400, पुणे आईटीएफ सीनियर 200 और झझ्झर (हरियाणा) में हुए आईटीएफ सीनियर 200 टेनिस टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल व युगल खिताब जीते जिसके बाद उनका भारतीय मास्टर्स टेनिस टीम में चयन किया गया है। कमलेश चार सदस्यीय टीम में जगह बनाने वाले यूपी के एकलौते खिलाड़ी है। टीम में कमलेश के अलावा दिल्ली के स्वर्णदीप सिंह धोड़ी, तमिलनाडु के किशन कुमार और महाराष्ट्र के नरेंद्र सिंह चौधरी का चयन किया गया है।
वर्तमान में कमलेश शुक्ला अवध स्कूल गोमतीनगर में प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) में टेनिस की युवा पौध को अत्याधुनिक ट्रेनिंग तकनीक से निखारने का काम करते है। इस अकादमी में सभी खेलों के लिए नवीनतम तकनीक के सहारे फिटनेस ट्रेनिंग भी दी जाती है। उनके सिखाए कई टेनिस खिलाड़ी लगातार टेनिस टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उनके ऊपर फोर्ब्स इंडिया मारीक्यू-प्राइड ऑफ इंडिया मैगजीन में एक लेख भी प्रकाशित हो चुका है। वो लॉन टेनिस के साथ साफ्ट टेनिस के भी माहिर खिलाड़ी है और दोनों ही वर्गो में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व कर चुके है। उन्होंने एशियन गेम्स-2018 में भारतीय साफ्ट टेनिस टीम का प्रतिनिधत्व किया था।
कमलेश शुक्ला के चयन पर उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव (हाउसिंग व अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट) दीपक कुमार, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, मेट्रो जोन हेल्थ ग्रुप के एमडी रजनीश जायसवाल, स्पोर्ट्स कॉलेज के कमलेश शुक्ला के पूर्व कोच जुनैद अख्तर, डा.कल्लूरी एसपी कुमार (एडीजी पीएसी मुख्यालय), पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी ने भी बधाई दी।
उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव (गृह) अटल राय, एडीजी लखनऊ एसएन सबत, मेजर जनरल मुकेश अग्रवाल, केंद्रीय स्टील मंत्रालय में पीएस अनिल कुमार, उत्तर प्रदेश फायर सर्विस के निदेशक आकाश कुल्हरी ने भी कमलेश शुक्ला को शुभकामनाएं दी।
कमलेश शुक्ला की उपलब्धियां
- एशियाड-2018 में भारतीय साफ्ट टेनिस टीम का प्रतिनिधत्व
- सीनियर टेनिस सर्किट में सात आईटीएफ टेनिस खिताब
- फ्रैंकफुर्ट (जर्मनी) में 30 मई से 1 जून 2014 तक आयोजित आठवीं जर्मन ओपन साफ्ट टेनिस टूर्नामेंट में मिक्स डबल्स में कांस्य पदक
- कामबर्ग (जर्मनी) में 1 से 3 जून 2018 तक आयोजित 11वीं साफ्ट टेनिस जर्मन ओपन टूर्नामेंट में युगल में कांस्य पदक
- कोरिया कप इंटरनेशनल साफ्ट टेनिस टूर्नामेंट-2015, एशिया कप-2016 और 15वीं विश्व साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप-2015 में भारतीय साफ्ट टेनिस टीम का प्रतिनिधत्व
- विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 6 स्वर्ण पदक सहित कुल 75 खिताब
- आईटा पुरुष रैंकिंग में भारत में बेस्ट 7वां स्थान रहा
- 15 साल की उम्र में पुरुष स्टेट ओपन टेनिस चैंपियन (साल 1996 में)-एक रिकार्ड यूपी में
- साल 1999 में एटीपी चैलेंजर्स के लिए क्वालीफाई करके विश्व रैंकिंग हासिल की।
- उत्तर प्रदेश का सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण पुरस्कार साल 2015 में प्राप्त किया
- (हरियाणा) में जायंगाव आईटीएफ सीनियर 200 टेनिस टूर्नामेंट (4 मार्च 2022), जयंत रॉय स्मारक मुंबई आईटीएफ सीनियर 400 टेनिस टूर्नामेंट (12 मार्च 2022 ) व पुणे 200 बाबा राड्रिग्ज एंड संस आईटीएफ सीनियर टेनिस टूर्नामेंट (2 मई 2022) में लगातार एकल व युगल खिताब
- स्पेन में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स-1999 में भारतीय टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व, बेस्ट टेनिस प्लेयर का पुरस्कार
- नेपाल आईटीएफ चैंपियनशिप-2017 का आयोजन पोखरा में 11 से 23 सितंबर 2017 के मध्य फेज वन टूर्नामेंट व फेज टू टूर्नामेंट में एकल व युगल खिताब