न्यूज़ डेस्क।
प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से वीवीआईपी हेलिकॉप्टर केस का कथित आरोपी फरार हो गया है। ईडी ने कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। आरोप है कि रातुल पुरी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे, लिहाजा उन्हें गिरफ्तार करने को कहा गया था।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान रातुल पुरी ने बाथरूम जाने की इजाजत मांगी। उसे बिना गार्ड के बाथरूम जाने की इजाजत दे दी गई। इसी का फायदा उठाकर वह ईडी दफ्तर से भागने में सफल रहा।
काफी देर तक जब रातुल पुरी पूछताछ वाले कमरे में नहीं पहुंचा तो ईडी के कर्मचारियों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन तब पता चला कि वह भाग चुका है। इसके बाद ईडी ऑफिस में हड़कंप मच गया।
दिल्ली पुलिस अब रतुल की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रतुल को हिरासत में लेने के लिए कनॉट प्लेस के एक होटल में भी दबिश दी गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि, पुलिस को रतुल की गाडी और ड्राइवर मिल गया है। पुलिस अब ड्राइवर से पूछताछ कर रतुल की जानकारी जुटा रही है।
बता दें कि घटना के बाद ईडी पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऑफिस से रतुल पुरी कैसे फरार होने में कामयाब हो गया ?
यह भी पढ़ें : सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुन्ना लाहौरी समेत 2 आतंकियों को मार गिराया
यह भी पढ़ें : तीन मिनट में 30 मिलियन डॉलर का सोना ले उड़े डकैत